.

.

.

.
.

आजमगढ़: विधायक ने सठियांव में निर्मला होम्योपैथिक क्लीनिक का उद्घाटन किया



आज विश्व के चिकित्सा क्षेत्र में होम्योपैथी की भूमिका महत्वपूर्ण है - अखिलेश यादव,विधायक

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 825 मरीजों का हुआ उपचार

आजमगढ़: सठियांव बाजार स्थित निर्मला होम्योपैथिक क्लीनिक का उद्घाटन मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अखिलेश यादव के द्वारा फीता काट द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक अखिलेश यादव ने कहा आयुष मंत्रालय द्वारा होम्योपैथी को बढ़ावा दिया जा रहा है। होम्योपैथी आज विश्व के चिकित्सा क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कोरोना काल में होम्योपैथी से अनेकानेक लोग लाभान्वित हुए। निर्मला होम्योपैथिक क्लिनिक खुलने से सठियांव की जनता को स्वास्थ लाभ मिलेगा। पूर्व सदस्य केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद डा० भक्तवत्सल ने कहा आज होम्योपैथी पूरे विश्व में चिकित्सा के क्षेत्र में दूसरे पायदान पर खडी है। जिससे आज करोड़ो लोग लाभान्वित हो रहे है। विधायक अखिलेश यादव का स्वागत डा० नीरज द्विवेदी ने माल्यार्पण कर किया। निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में एलर्जी,टी०बी०,गठिया, लगवा, पथरी, शुगर, सफेद दाग सहित पुरूषो,स्त्रियों एवं बच्चों के समस्त रोगो का उपचार एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। शिविर में कुल 825 मरीजो को चिकित्सकीय लाभ प्राप्त हुआ। इस अवसर पर डा० राजेन्द्र राजपूत, डा० नित्यानन्द दूबे,डा0 राजेश तिवारी,डा0 देवेश दूबे, डा0 नेहा दूबे, डा0 ए0के0 राय, डा0 नीरज सिंह, डा० रणधीर सिंह, डा० नवीन दूबे, डाबी० पाण्डेय, डा० माला पाण्डेय, डा० अभिषेक,डा० मनोज,डा० अनुतोष, डा0 चमन लाल, ओमप्रकाश मिश्रा, रितेश द्विवेदी, अम्बरीश मिश्रा,डा0 पूजा पाण्डेय,धीरज आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment