.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है ईद का त्योहार



ईद की सेवई ने रिश्तों की चासनी में घोली और मिठास

जनप्रतिनिधियों ने भी ईदगाह पंहुच लोगों को दी बधाई

आजमगढ़ : दो साल बाद कोरोना की काली छाया हटी तो त्योहार की खुशियां उफान मारती दिखीं।खुशियां का पैगाम लेकर आई ईद पर जनपद के 571 ईदगाह व मस्जिदों में सुबह लोगों ने नमाज अदा की और उसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई दी।इसके साथ ही गले मिलने-जुलने और दावतों का दौर शुरू हो गया जो देर रात तक अनवरत जारी रहा। हर तरफ ईद की सेवई ने रिश्तों की चासनी को गाढ़ा किया। सुबह से लेकर देर रात तक दावतों का दौर चलता रहा और लोग एक-दूसरे के घर पहुंचते रहे। अपने मुस्लिम मित्रों के यहां पहुंचने वालों में हिंदू भी पीछे नहीं रहे। जो लोग एक-दूसरे से मुलाकात नहीं कर सके उन लोगों ने मोबाइल से आने का निमंत्रण दिया।त्योहार को लेकर छोटे बच्चों और महिलाओं में कुछ ज्यादा ही उत्साह दिखा। सुबह नमाज के बाद ईदगाह और मस्जिदों के बाहर लगी दुकानों से खिलौने-गुब्बारे खरीदते सबसे पहले अपने घर और उसके बाद अपने नन्हें दोस्तों के घर पहुंचने की उत्सुकता बच्चों में दिख रही थी।उधर घर आने वालों के लिए तरह-तरह के पकवान पहले से तैयार कर लिए गए थे, लेकिन गर्म चिप्स-पापड़ खिलाने के चक्कर में महिलाओं का ज्यादातर समय किचन में ही बीता।दोपहर बाद महिलाओं के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ तो शाम तक आवागमन बना रहा। जनप्रतिनिधि सुबह ही नमाज स्थलों पर पहुंच गए थे। बदरका स्थित ईदगाह पर पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक दुर्गा यादव, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रणीत कुमार श्रीवास्तव ‘हनी’,भाजपा लालगंज जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, अभिषेक जायसवाल दीनू, भारद के प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव आदि ने पहुंचकर मुस्लिम बंधुओं को पर्व की बधाई दी।
वहीं बदरका पुलिस चौकी में नमाजियों का एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एसडीएम सदर जेआर चौधरी, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, एसपी यातायात सुधीर जायसवाल आदि ने स्वागत किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment