.

.

.

.
.

आजमगढ़: नामांकन की धीमी प्रक्रिया पर 500 अध्यापकों का वेतन रोका गया


अजमतगढ़ की खंड शिक्षा अधिकारी ने 101 विद्यालयों के शिक्षकों पर की सख्त कार्यवाही

आजमगढ़: सगड़ी तहसील के शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ की खंड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने नामांकन की धीमी प्रक्रिया पर जिम्मेदारों के प्रति सख्त कार्रवाई करते हुए 101 विद्यालयों के लगभग 500 अध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है।अजमतगढ़ शिक्षा क्षेत्र में कुल 163 प्राथमिक व जूनियर विद्यालय हैं, जिनमें लगभग 900 शिक्षक कार्यरत हैं। विद्यालयों में नवीन छात्रों की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश विभाग द्वारा महीनों पहले ही जारी कर दिया गया था। नामांकन बढ़ाने के लिए जगह-जगह रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा था। बावजूद इसके अजमतगढ़ ब्लाक में नामांकन लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी ने नौ मई को क्षेत्र के प्रधानाचार्य, प्रभारी प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्रों को नामांकन बढ़ाने के लिए निर्देशित किया था। फिर भी कोई प्रगति नहीं दिखी तो 11 मई को ब्लाक के 101 विद्यालयों के लगभग 500 अध्यापकों का वेतन रोक दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया है। जिन विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन रोके गए हैं उनमें प्राथमिक विद्यालय बलपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय लख्मी रोहुवार, मोहम्मदपुर, प्राथमिक विद्यालय भदाव, मसोना, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरई इस्माइलपुर, प्राथमिक विद्यालय बक्सनपुर, प्राथमिक विद्यालय लख्मी रोहुवार, उच्च प्राथमिक विद्यालय भदाव प्राथमिक विद्यालय अठनारू, प्राथमिक विद्यालय जुम्मनपुर, प्राथमिक विद्यालय नेनुआपार पीपरपाती, प्राथमिक विद्यालय सौहराभार, महावतगढ़, कुड़वा गोडारी, कोडरा,ढोलीपुर, मझौवा तालुका मोहम्मदपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय आलियाबाद कटाई, कंपोजिट विद्यालय बालीपुर, प्राथमिक विद्यालय कटाई दिलशादपुर,कोकिल पार, बरडीहा, मीरा का पूरा, घड़सरा, प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहराभार, कंपोजिट विद्यालय कांखभार, प्राथमिक विद्यालय अंजान शहीद द्वितीय, कल्याणपुर, जमीन कपारगढ़ शामिल हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment