.

.

.

.
.

आजमगढ़: रायपुर में हेलीकॉप्टर क्रैश में आजमगढ़ निवासी ग्रुप कैप्टन की मौत


जेपी ग्रुप में एविएशन इंचार्ज थे पूर्व एयरफोर्स कैप्टन अजय प्रकाश श्रीवास्तव

निधन की खबर पर पूरा परिवार दिल्ली रवाना,एलवल स्थित आवास पर सन्नाटा

आजमगढ़: छत्तीसगढ़ के रायपुर में हेलीकाप्टर दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन अजय प्रकाश श्रीवास्तव के निधन की खबर मिलते ही शहर के एलवल स्थित आवास पर सन्नाटा छा गया।दोनों बड़े भाई व परिवार के अन्य लोग दिल्ली रवाना हो गए, क्योंकि अंतिम संस्कार दिल्ली में ही होना था। उनकी पत्नी शव लेने के लिए रायपुर पहुंच चुकी थीं। वहां से दो बजे की फ्लाइट से शव लेकर दिल्ली पहुंचेंगी। गुरुवार की शाम को ही अजय के बड़े भाई अरुण प्रकाश श्रीवास्तव व आनंद प्रकाश श्रीवास्तव पटना में आयोजित शादी समारोह से परिवार के साथ लौटे थे।रात साढ़े नौ बजे फोन पर अजय की पत्नी डा. मंजू श्रीवास्तव ने दुखद खबर दी, तो सभी सन्न रह गए।अजय की पत्नी भी भारतीय वायु सेना में डाक्टर थीं और कुछ साल पहले वीआरएस लेकर दिल्ली के द्वारिकापुरी में प्रैक्टिस करती हैं। अधिवक्ता सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के सबसे छोटे पुत्र अजय प्रकाश श्रीवास्तव की प्रारंभिक शिक्षा शहर के वेस्ली इंटर कालेज से वर्ष 1979 में पूरी हुई।उसके बाद सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) के माध्यम से भारतीय वायुसेना में भर्ती हुए।भारतीय वायु सेना में लंबे समय तक पायलट रहे अजय वर्तमान समय में जेपी ग्रुप के एविएशन इंचार्ज थे और छत्तीसगढ़ राज्य के स्टेट हेलीकाप्टर पर ट्रेनिंग दे रहे थे। इनकी एकमात्र पुत्री पूर्वा श्रीवास्तव व दामाद धीरज भी एयरफोर्स में है।
सबसे बड़े भाई अरुण प्रकाश श्रीवास्तव हाईकोर्ट में, जबकि मझले भाई आनंद प्रकाश श्रीवास्तव दीवानी में प्रैक्टिस करने के साथ डीएवी कालेज के प्रबंधक हैं। परिवार के निकट सूत्रों ने बताया की अभी 05 मई को हो अजय प्रकाश आजमगढ़ आए थे। बीती रात में अजय के निधन की खबर मिलते ही परिवार से जुड़े लोग एलवल स्थित आवास पहुंच गए थे।सुबह साढ़े छह बजे रायपुर जाने के लिए दोनों भाई कार से लखनऊ के लिए रवाना हुए, लेकिन बीच में ही खबर आई कि अजय की पत्नी रायपुर पहुंच गई हैं और शव लेकर दिल्ली पहुंचेंगी तो सभी लोग दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment