आजमगढ़ : पवई क्षेत्र के रैदा गांव के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेस की पुलिया के पास गुरुवार की रात पौने दस बजे दारोगा मनोज विश्वकर्मा चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एक व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस वालों रोका तो भागने लगा। आशंका होने पर जवानों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। उसने अपना नाम विजय विश्वकर्मा निवासी ग्राम मुत्कल्लीपुर बताया। पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट तलाशी तो वह पुलिस रिकार्ड में टाप टेन बदमाश निकला, जिसके बाद उसका चालान कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment