.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पेट्रो पदार्थो के मूल्य में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला मार्च


कलेक्ट्रेट पर धरना देकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़: महंगाई, सीएनजी, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी मूल्य के ‌वृद्धि में सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। विरोध में कांग्रेसियों ने आजमगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राजभर के नेतृत्व में मार्च निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंच राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राजभर ने महंगाई पर सरकार को घेरते हुये कहा अच्छे दिनों की बात करने वाली बीजेपी सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के अच्छे दिन तो नहीं ला सकी लेकिन यह सूट बूट वाली सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के अच्छे दिन लाने मे सफल है। सरकार गरीब और मध्यम वर्ग को लूट कर पूजीपतियों की जेब भरने का काम कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी जबतक सरकार महंगाई पर तत्काल अंकुश नहीं लगाती तबतक सड़कों पर कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजीत कुमार राय ने धरने को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी की डबल इंजन सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह से फेल है। धर्म और जाति के नाम पर बीजेपी सत्ता में आती है। आम आदमी के समस्याओं से बीजेपी सरकार का कोई लेना-देना नहीं होता। जब तक चुनाव थे तब तक पेट्रोलियम पदार्थों एलपीजी के मूल्य मैं वृद्धि नहीं की गयी जब चुनाव समाप्त हुये तबसे लगातार डीजल पेट्रोल और एलपीजी के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो रही है गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में कांग्रेश आम आदमी की पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकती। सरकार यदि तत्काल महंगाई पर अंकुश नहीं लगाती है कांग्रेस पार्टी जनांदोलन के लिए बाध्य होगी। धरने प्रदर्शन में अजीत राय, मुन्नू यादव, अमर बहादुर यादव, विशाल दुबे, अरविंद जायसवार, शुभम राय, नवनीत राय, सुधाकर पाठक, मिंटू यादव, मनोज भारती, हर्षित राय, अरुण राय, रमेश सरोज, चंदन सरोज, तेज बहादुर यादव, मुन्नू मौर्य, मो. आमिर, जावेद , शैलेंद्र सिंह, यदुनाथ सिंह, राना खातून, राजबली राम आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment