.

.

.

.
.

आजमगढ़: गेहूं के खेत में मिली युवक की लाश,फैली सनसनी


गुरूवार को रोजगार के लिए लखनऊ जाने को निकला था,पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़:जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर छितौनी स्थित सिवान में गेहूं के खेत में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार बलिराम पुत्र स्वर्गीय राम दरस उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी महारमपुर, थाना राजेसुलतानपुर, अंबेडकर नगर निवासी अपनी ससुराल अतरौलिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में आया हुआ था। कल गुरुवार को रोजगार के सिलसिले में ससुराल से लखनऊ के लिए निकला। आज शुक्रवार की सुबह लगभग 10.00 बजे गांव के सिवान में गेहूं काटने गये ससुराल के लोगों ने खेत में उसकी लाश देखी। शव के मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया गया। मृतक बलिराम की शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व मोहम्मदपुर निवासी राम लवट यादव की बड़ी पुत्री मधुरा से हुई थी जिससे दो बेटियां सोनम, सोनी तथा 1 पुत्र शिवा है। शादी के कुछ वर्ष बाद ही पत्नी मधुरा का देहांत हो गया, बच्चों की परवरिश के लिए ससुराल वालों ने मधुरा से छोटी बहन पूजा से उसकी शादी करवा दी, जिससे एक लड़का आकाश तथा एक लड़की पायल भी है। मृतक बलिराम अक्सर ससुराल में ही रहता था। इस समय उसकी सास बीमार चल रही थी। गुरुवार को अपनी ससुराल से यह कह कर निकला कि लखनऊ कमाने जा रहे हैं। सुबह लगभग 10.00 के करीब ससुराल के लोग अपने गेहूं के खेत में गेहूं काटने गए तो देखा कि दामाद की लाश उसी गेहूं के खेत में पड़ी है। शव के बगल ही उसका बैग भी पड़ा था। परिजनों द्वारा इसकी सूचना ग्राम प्रधान तथा स्थानीय थाने को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक के ससुर राम लवट यादव ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। मौत का कारण साफ नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment