.

.

.

.
.

आजमगढ़: एमएलसी चुनाव के लिए कुल 05 उम्‍मीदवार मैदान में...


शनिवार को आज़मगढ़- मऊ के 5950 मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि,12 अप्रैल को होगी गिनती

जिले में मतदान की तैयारियां पूरी,पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं

आजमगढ़: आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के किए नौ अप्रैल को मतदान हो रहा है। आजमगढ़ व मऊ जिले के कुल 34 बूथों पर मतदान के लिए सुबह नौ बजे से ही पोलिंग पार्टियां जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर से रवाना होने लगी हैं। सभी पार्टियां शाम तक बूथों का कमान संभाल लेंगी। इस चुनाव में भाजपा से फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव के पुत्र व फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, सपा से राकेश कुमार यादव गुड्डू और भाजपा के एमएलसी रहे यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह रिशू निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। इसके अलावा दो अन्य निर्दल प्रत्याशी अंब्रेष व सिकंदर प्रसाद कुशवाह भी भाग्य आजमा रहे हैं।इस तरह इस चुनाव में पांच प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। राकेश कुमार यादव गुड्डू पिछले एमएलसी चुनाव में इस सीट से एमएलसी रहे हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 10 सीट पर कब्जा कर सपा का हौसला बुलन्द है। इस चुनाव में अरुण कुमार यादव पर भरोसा जताते हुए भाजपा कितना करिश्मा कर पाएगी यह 12 अप्रैल को मतगणना के दिन दिखेगा। सपा भी इस सीट को पाने के लिए जी जान लगाएगी। सब मिलाकर इस बार चुनाव दिलचस्प होना तय माना जा रहा है। आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में 5951 मतदाता है। आजमगढ़ में 4238 और मऊ में 1712 मतदाता वोट करेंगे। मतदान के लिए आजमगढ़ में 24 और मऊ में 10 सहित कुल 34 बूथ बनाए गए हैं। मतदान समाप्ति के बाद दोनों जिलों की सभी मतपेटिकाएं आजमगढ़ के एफसीआइ गोदाम बेलइसा के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुृरक्षा व्यवस्था की बीच रखीं जाएंगी। दोनों जिलोें की वोटों के गिनती 12 अप्रैल सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक होगी, जिसके लिए कुल 14 टेबल बनाए जाएंगे।इस चुनाव में दोनो जिलों के ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, पार्षद के अलावा सांसद, विधायक समेत प्राधिकरण में निर्वाचित अन्य सदस्य वोटिंग करते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment