.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अफसरों व कर्मियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता ली शपथ



जयंती पर बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर को अर्पित की गई पुष्पांजलि

आजमगढ़: भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अमृत त्रिपाठी ने पुष्पांजलि अर्पित की। डीएम ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना ‘हम भारत के लोग, भारत को एक (संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए और उसके समस्त नागरिकाें को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना को स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखंडता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं’ की शपथ दिलाई। डा. अम्बेडकर के जीवन व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। सीआरओ जेपी सिंह, एडीएम अनिल कुमार मिश्र व आजाद भगत सिंह और कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment