.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मंडल में वर्षों से जमे 43 दारोगा और नौ इंस्पेक्टरों का तबादला


डीआइजी अखिलेश कुमार ने जारी किया स्थानांतरण आदेश

जिले में सब इंस्पेक्टर छह तो इंस्पेक्टर का पांच वर्ष का होता है कार्यकाल

आजमगढ़ : मंडल के तीनों जिलों में वर्षों से जमे 43 दारोगा और नौ इंस्पेक्टरों काे डीआइजी अखिलेश कुमार ने हटा दिया है। तबादले की जद में आजमगढ़ के 22, मऊ के 13 और बलिया के 17 पुलिस कर्मी आए हैं। इनमें चार का तबादला अनुकंपा के आधार पर हुआ है।
पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने के लिए इंस्पेक्टर की एक जिले में अधिकतम तैनाती पांच वर्ष तो दारोगाओं के लिए यह अवधि छह वर्ष की होती है। डीआइजी मुख्यालय से जारी तबादला सूची मुताबिक आजमगढ़ में तैनात दारोगा आशीष कुमार, भरत यादव, अशोक कुमार सिंह, मनीष उपाध्याय, अंजनी सिंह, बृजेश सिंह, मिथिलेश कुमार तिवारी, श्रीकृष्ण, छुन्ना सिंह, बांक बहादुर सिंह, उदयराज यादव, चंद्रशेखर, ज्ञानचंद्र शुक्ल, कमला शंकर गिरी बलिया जिला भेजा गया है। इसके अलावा मऊ जिले से दारोगा अजय त्रिपाठी, अशोक शुक्ला, महेंद्र प्रसाद चौबे बलिया जिला तो मऊ से ही बेचू प्रसाद, बेचू प्रसाद, सच्चिदानंद यादव, उमाकांत शुक्ला, सुरेश सिंह, विनय कुमार सिंह, शिवसागर, रवींद्र नारायण सिंह को आजमगढ़ जिला भेजा गया है। इसके अलावा बलिया जिले से दवेंद्र नाथ दूबे, चंद्रशेखर सिंह, धर्मेंद्र राय, रविंद्र पांडेय, राजनारायण सिंह, जगदीश सिंह, शिवकुमार पांडेय, पंचम यादव, संतोष सिंह, राजेश कुमार पाठक, महेंद्र प्रताप सिंह, अशोक पांडेय को आजमगढ़ तथा बलिया जिले से ही सुरेश चंद्र द्विवेदी, अनिल तिवारी, रामअवध राम को मऊ भेजा गया है। इसी तरह आजमगढ़ से इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार को मऊ, बिंद कुमार, सियाराम यादव को बलिया तो मऊ जिले से पारसनाथ सिंह को बलिया, अानंद सिंह को आजमगढ़, इसी क्रम में बलिया से नंद कुमार तिवारी व शिवशंकर सिंह को आजमगढ़, अनिल सिंह को मऊ से आजमगढ़ व शत्रुग्ध्न कुमार को आजमगढ़ से बलिया भेजा गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment