.

.

.

.
.

आजमगढ़: एसकेडी संस्थान में पृथ्वी दिवस पर वसुंधरा की सेवा का लिया गया संकल्प



पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण से बचाव जैसे मुद्दों पर नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों ने लोगों को जगाया

आजमगढ़: जिले के जहानागंज क्षेत्र के धनहुआं स्थित एसकेडी विद्या मंदिर में पृथ्वी दिवस के अवसर पर धरा की धानी चूनर को बनाए रखने और हर तरह के जीव-जंतुओं को पृथ्वी पर उनके हिस्से का स्थान और अधिकार देने का संकल्प लेते हुए विविध कार्यक्रम संपन्न हुए। नन्हें मुन्हो को वसुंधरा के प्रति अपना प्रेम दर्शाने का जब अवसर मिला तो कोई मनभावन वृक्ष के रूप में सज्जित हो गया तो कोई पहाड़ का वेश धारण कर लिया । किसी की भाव भंगिमा देखकर ऐसा लगता था जैसे खुद पृथ्वी हमसे अपने मन की बहुत सी बातें कहनी चाह रही हो।
आने वाली पीढ़ी है प्यारी तो धारा को बचाना है हमारी जिम्मेदारी, सांसे हो रही हैं कम आओ वृक्ष लगाएं हम जैसे स्लोगन वाले पोस्टर बैनर के साथ क्षेत्र भ्रमण करते हुए छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी लोगों को जागरूक किया गया। पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण से बचाव,वृक्ष लगाओ अभियान, भूमि कटाव जैसे विषयों पर विद्यार्थियों द्वारा नाटक, झांकी गीत आदि प्रस्तुत किया गया जिसे लोगों ने काफी सराहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी चौहान ने कहा कि धरती हमें निस्वार्थ भाव से अपनी अमूल्य संपदा देती है तो हम सभी को भी इसके संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। आज जिस तरह से प्राकृतिक संपदा का दोहन मानव द्वारा किया जा रहा है वह चिंतनीय है। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि धरती हमें अपने पूर्वजों से मिली है बल्कि यह सोचना चाहिए कि इसे हमने अपने बच्चो से उधार लिया है और उन्हें इसे सकुशल वापस करना है। अखिलेश, सतीश,अंकुर, अनन्या,रितिका खुशबू, अदिति, सोनाली,शिवांगी आकांक्षा, अधी विद्यार्थियों की प्रस्तुति की काफी सराहा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीकांत सिंह, राकेश पाण्डेय,संतोष यादव, योगेन्द्र, प्रमोद, रंजना रेनू, अनीता,प्रियंका ने काफी योगदान दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment