.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भाजपा नेता ने नगर विकास मंत्री को शहर की समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा


भाजपा जिला महामंत्री सूरज श्रीवास्तव ने मंत्री ए०के० शर्मा से मिलकर शहर की आवश्यकताओं पर ज्ञापन सौंपा

शहर की बदहाल सड़कों,जलजमाव, सफाई व्यवस्था और पार्किंग आदि समस्याओं को उठाया

आजमगढ़: रविवार को में नगर विकास मंत्री ए०के० शर्मा से भाजपा जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय के साथ मिलकर शहर व शहर से सटे हुए इलाकों के विकास के लिए आवश्यक कार्यवाही कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मैंने माननीय मंत्री जी से मिलकर आजमगढ़ शहर की समस्याओं से अवगत कराया की लगभग सभी वार्डों व शहर से सटे हुए गाँव में जलनिकासी की व्यवस्था नही होने के कारण ज्यादातर शहर के वार्ड व ग्राम कोलपाण्डेय,कोलबाजबहादुर, जमालपुर बाजबहादुर, सलेमपुर, हिरापट्टी सहित अन्य क्षेत्र पूरे बारिश के मौसम में बाढ़ व जलजमाव से पीड़ित रहतें हैं, जिसके कारण उन्हें अपना घर छोड़कर अन्य जगहों पर या रैनबसेरों में गुजारा करना पड़ता है, इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर व इन जल जमाव से ग्रसित क्षेत्रों का ठीक प्रकार से सर्वें कराकर यहाँ व सीवर लाइन बिछाने व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्हें अवगत कराया कि आजमगढ़ में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के गठन होने के बाद भी आज तक यहां पर मास्टर प्लान नही बन पाया है जिसके कारण लोगों के मकान के नक्शे/मानचित्र स्वीकृत नही हो रहें हैं, तथा जिनके मकान वैध बन रहे हैं उन्हें भी विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस देकर अनावश्यक परेशान किया जाता है तथा अवैध मकान बिना रोकटोक के बनते जा रहें है, आजमगढ़ शहर क्षेत्र के विकास के लिए यहां का मास्टर प्लान जल्द से जल्द लागू कराने के लिए अनुरोध किया व उन्हें अवगत कराया की आजमगढ़ नगर क्षेत्र की सभी सड़के क्षतिग्रस्त हैं, बरसात से पहले शहर के अन्दर की सभी सड़कों की लेपन ,मरम्मत व जहाँ ज्यादा क्षतिग्रस्त हो वहां नई सड़क बनवाने की अत्यंत आवश्यक है जिससे जनमानस को यातायात में कठिनाई का सामना न करना पड़े।आजमगढ़ नगर में नालियों की गहराई/नाली की तल से सफाई कार्य कराएं जाने की आवश्यकता है तथा शहर में सफाई कार्य ठीक प्रकार से नही हो रहा है, समय से सफाई न होने के कारण सड़क पर कूड़ा फैला रहता है। कर्मचारियों व ठीकेदारों की मिलीभगत से सफाईकार्य ठीक प्रकार से नही हो रहा है पिक हॉवर 10 बजे के बाद कार्य होने से शहर जामग्रस्त रहता है। शहर के बीचोबीच स्थित पुरानी जेल की जमीन काफी ज्यादा है यहां पर शहर के विकास के लिए मल्टीस्टोरी/बहुमंजिला पार्किंग, ठेले खोमचे वालों के लिए मिनी मार्केट, स्विमिंग पूल सहित अत्याधुनिक पार्क, इंडोर स्टेडियम बनाएं जाने की आवश्यकता है , कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी आजतक यहाँ पर विकास कार्य नही हुआ,पुरानी जेल की जमीन शहर के बीच खंडहर बनकर पड़ी हुई है उसका विकास कार्य कराने के लिए अनुरोध किया। मंत्री ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment