.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 07 अप्रैल तक जिला कारागार में रहेगा माफिया कुण्टू सिंह


कड़ी सुरक्षा में कासगंज से पेशी पर लाया गया,गैंगस्टर के एक मामले में हो चुकी है सजा

अगली तारीख पर दो अहम मामलों में आ सकता है कोर्ट का फैसला

आजमगढ़: कुख्यात माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू को सोमवार दोपहर गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया। गैगंस्टर के दो मुकदमें में आज कुंटू व उसके चार साथियों के खिलाफ आरोप का निर्धारण होना था। एक आरोपित के कोर्ट में पेश न होने के कारण सुनवाई टालते हुए विद्वान जज रामानंद ने अगली तिथि सात अप्रैल निर्धारित की है। कोर्ट ने इस दौरान कुंटू सिंह को मंडलीय कारागार में रखे जाने का आदेश भी दिया है। आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के छपरा सुल्तानपुर निवासी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के खिलाफ कुछ दिनों पूर्व ही गैंगस्टर मामले में 10 वर्ष की सजा हुई थी। उस दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उसे सजा दिए जाने की जानकारी दी गई थी। सोमवार को गैंगस्टर के दूसरे मामलों में पूरे गिरोह के खिलाफ आरोप का निर्धारण हाेना था। कुंटू सिंह को पुलिस ने दोपहर में गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया, लेकिन सुनवाई की तिथि सात अप्रैल मुकर्रर कर दी गई। विशेष लोक अभियोजक संजय द्विवेदी ने बताया कि 2020 में जीयनपुर पुलिस ने कुंटू सिंह और उसके साथियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में दो मुकदमा दर्ज किया गया। ध्रुव सिंह, शिव कुमार, सुरेंद्र, रिजवान तथा एहसान आरोपी हैं। कुंटू सिंह के अलावा सभी आरोपित जमानत पर सलाखों के बाहर हैं। दोनों मुकदमें में आरोप निर्धारण की कार्रवाई तय होने से ध्रुव सिंह, सुरेंद्र, शिवकुमार व एहसान पहुंचे थे। एक आरोपित रिजवान के न्यायालय में उपस्थित नहीं होने से आरोप तय होने की कार्रवाई पूरी होने से रह गई। उधर पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह हत्याकांड में भी सात अप्रैल को फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment