.

.

.

.
.

आज़मगढ़: छह स्थानों पर आग का कहर, लाखों का नुकसान


सौ बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल व गृहस्थी का सामान खाक

एक घर तक भी पहुंचीं लपटें, पालतू जानवरों की हुई मौत

आजमगढ़ : जिले के छह स्थानों पर सोमवार को आग ने कहर बरपाया, तो उसमें पछुआ हवा ने घी का काम किया। सौ बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल राख हो गई, तो गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया।आग की लपट एक घर तक तक पहुंची तो वहां रखी मुर्गियां, बकरियां, भैंस व बैल भी जल मरे। मेहनाजपुर : क्षेत्र के रघुबीरपुर, कूबा और मऊ परासिन गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से भारी नुकसान हुआ। मऊ परासिन में झंझू राम के घर में आग से गृहस्थी के सामान नष्ट हुए तो एक भैंस, 30 मुर्गियां, एक बकरी एवं एक जोड़ी बैल झुलसकर मर गए। इसके अलावा हरिश्चंद्र राम, हरदेव राम, राजेंद्र राम, फिरतू राम, बलवंत राम, रामजीत यादव, हरि यादव, सुखराज, बबलू, राम कुंवर, सुभाष, गिरजा, हरगोविंद, राम लखन, खरपत्तू की गेहूं की फसल खाक हो गई।
बिलारमऊ : फूलपुर तहसील क्षेत्र के पलिया अदायी गांव में लगी आग देखते ही देखते धौरहरा और शुक्लपूरा गांव तक फैल गई। आग ने लगभग 78 किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। 50 बीघा से अधिक गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने खुद के ट्यूबवेल का सहारा लेकर आग पर काबू पाया। एसडीएम फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता ने लेखपाल संग पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। दीदारगंज : फूलपुर तहसील क्षेत्र के हड़वा गांव में दोपहर 12 बजे राजीव कुमार सिंह के खेत में आग लगने से डेढ़ बीघा गेहूं की फसल राख हो गई।ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चलाकर आग पर काबू पाया।क्षेत्रीय लेखपाल अजय कुमार यादव ने नुकसान का आकलन किया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बगल के किसान सुरेश सिंह की भी दो बिस्वा गेहूं की फसल राख हो गई। मार्टीनगंज : दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव में दोपहर एक बजे आग से 13 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। आबादी से सटे होने के कारण ग्रामीणों ने आग पर जल्द ही काबू कर लिया। आग से सुनील सिंह, राम पलट सिंह, शिव भजन सिंह, सोहित यादव, सुभाष यादव, रामाश्रय सिंह, अशोक कुमार का नुकसान हुआ।देर शाम तक कोई सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment