.

.

.

.
.

आज़मगढ़: काउंटिग एजेंट की उपस्थिति में खोला जाएगा बैलेट बाक्स


विधान परिषद चुनाव- 09 अप्रैल को मतदान और 12 अप्रैल को होगी मतगणना

मतगणना पर्यवेक्षक,सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को  प्रशिक्षण दिया गया

आजमगढ़: आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के लिए नौ अप्रैल को मतदान और 12 अप्रैल को बेलइसा स्थित एफसीआइ में मतगणना होगी। मंगलवार को नेहरू हाल में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि काउंटिग एजेंट की उपस्थिति में बैलेट बाक्स खोला जाएगा।एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा। सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने बताया कि सबसे पहले बैलेट बाक्स मतगणना टेबल पर लाया जाएगा। उसकी सील एवं मत पत्र लेखा को चेक करने के बाद काउंटिग एजेंट की उपस्थिति में बैलेट बाक्स खोला जाएगा। बैलेट बाक्स खोलकर सारे मतपत्र निकाल लिए जाएंगे। उसके बाद खाली बैलेट बाक्स को सभी के सामने प्रदर्शित करना है। बैलेट बाक्स से निकाले गए मतपत्रों की गणना के बाद मतपत्र लेखा में मतपत्रों की संख्या से मिलान किया जाएगा। उसके बाद मतपत्र लेखा भाग-2 में मतपत्रों की संख्या को रिकार्ड किया जाएगा। मतपत्रों की गणना के बाद सारे मतपत्रों को आपस में मिला दिया जाएगा। उसके बाद समस्त मतपत्रों की स्क्रूटनिग की जाएगी, जिसमें वैध एवं अवैध मतपत्रों को छांटा जाएगा। वैध एवं अवैध मतों की संख्या का अंकन कारण सहित एनेक्जर 12-डी पर आरओ द्वारा लिखा जाएगा। मतपत्र अवैध करने से पहले सभी एजेंट को मतपत्र देखने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। सभी प्रथम वरीयता प्राप्त वैध मतपत्र प्रत्याशीवार छांटकर मतों की गणना की जाएगी। एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह, डीडीओ रविशंकर राय, डीडीसी मधुसूदन दूबे, पीडी केके सिंह, डायट प्राचार्य अमरनाथ राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, बीएसए अतुल कुमार सिंह, अभिहीत एफएसडीए डा. दीनानाथ यादव, विपुल सिंह आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment