.

.

.

.
.

आज़मगढ़: परीक्षा केंद्रों पर अनुपस्थित रहे 18 बाह्य कक्ष निरीक्षक निलम्बित हुए

डीएम अमृत त्रिपाठी

जिले में चल रही बोर्ड परीक्षा पर डीएम अमृत त्रिपाठी की है सख्त नजर

आजमगढ़ 06 अप्रैल-- जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में चल रही उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2022 के अन्तर्गत आज प्रथम पाली हाई स्कूल की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र गोपाल इण्टर कालेज डींगुरपुर मठगोविन्द मुखलिसपुर आजमगढ़ में कुल 34 आन्तरिक एवं बाह्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गयी है, जिसमें बाह्य कक्ष निरीक्षक नेहा सिंह इ0का0 समदी नरायनगंज, आकांक्षा सिंह इ0का0 समदी नरायनगंज, प्रिया सिंह वन्देमातरम हाई स्कूल बिटारा, सुमन वन्दे मातरम हाई स्कूल बिटारा, अनुराधा सिंह विन्ध्यवासिनी बा0इ0का0 वाजीदपुर, किरन बाला सिंह, रासमनि सिंह, ममता सिंह, उषा सिंह, रीतू सिंह, कंचन सिंह विन्ध्यवासिनी बा0इ0का0 वाजीदपुर, ज्योति सिंह श्री किशनु प्रसाद उ0मा0वि0, सुनीता यादव सद्भावना इ0का0 डींगुरपुर, सविता उपा0 मॉ जननी इ0का0 अरांवगुलजार, इन्दू तिवारी मॉ जननी इ0का0 अरांवगुलजार, यादवेन्द्र अरविन्द कोइनहॉ बरसरा खालसा इ0का0, मीरा चतुर्वेदी इ0का0 समदी नरायनगंज, अन्तिमा सिंह इ0का0 समदी नरायनगंज, कुल 18 बाह्य कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित पाये गये।जिलाधिकारी ने तत्काल अनुपस्थित समस्त कक्ष निरीक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए l

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment