.

.

.

.
.

आज़मगढ़: राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत सूरज ने बढ़ाया मान


पूर्व में भी कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतें है सूरज प्रकाश श्रीवास्तव

आज़मगढ़: गुरु हरगोबिंद ख़ालसा कॉलेज , लुधियाना में चंडीगढ़ पेंचक सिलाट एसोसिएशन के द्वारा इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के मार्गदर्शन में दिनांक 11 मार्च से 14 मार्च तक राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश के 17 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में प्रतिभाग किया था आज़मगढ़ के सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 85-90 किलो भार वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए तमिलनाडु, बिहार व मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को परास्त करते हुए कांस्य पदक जीतकर आज़मगढ़ सहित पूरे उत्तर प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है, वहीं उनके शिष्य गुलशन राजभर ने भी 65-70 किलो भार वर्ग में हरियाणा, मणिपुर व महाराष्ट्र के खिलाड़ियों को हराकर कांस्य पदक जीतकर मान बढ़ाया है। इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर येवले व डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इक़बाल ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव इससे पूर्व में कई बार राष्ट्रीय स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीत चुके हैं जिसमें 2017 में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक, 2019 में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में रजत व कांस्य पदक, 2020 में नासिक में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक व 2021 में कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक सहित उन्होंने 2019 में थाईलैंड के फुकेट शहर में आयोजित विश्व पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीतकर देश का मान सम्मान बढ़ा चुकें हैं। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस चैंपियनशिप में सभी राज्यों , केंद्र शाषित प्रदेश,आईटीबीपी, एसएसबी सहित अन्य सैन्य बलों की टीम, विभिन्न प्रदेशों की पुलिस व विभिन्न सरकारी विभागों की टीमों ने भी प्रतिभाग किया था जिसमें मुझे कांस्य पदक जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है,साथ ही मेंरे एकेडमी में ही प्रशिक्षण लेने वाले मेरे शिष्य गुलशन राजभर पुत्र श्री बैजनाथ राजभर ने भी 65-70 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर पूरे प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से प्रतिभाग करने वाले अन्य खिलाड़ियों में शुभम पांडेय, अभिषेक यादव, निखिल श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, विजय राय, शामिल रहें। साथ में अंतरराष्ट्रीय रेफरी विनय विश्वकर्मा भी टीम के साथ मौजूद रहे। सूरज ने आज़मगढ़ के सभी युवाओं से खेलों से जुड़ने का आह्वान किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment