.

आज़मगढ़: एमएलसी चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू


कलेक्ट्रेट के आसपास हुई बैरिकेडिंग, सुरक्षा के इंतजाम किए गए

09 अप्रैल को मतदान, 12 अप्रैल को होगी मतगणना

आजमगढ़: विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब एमएलसी (आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद) के लिए द्विवार्षिक चुनाव के लिए नौ 09 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया के तहत 15 से 19 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम न्यायालय कक्ष में नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। कलेक्ट्रेट के आसपास बैरिकेडिंग की गई है तो सुरक्षा के भी मुक्कमल इंतजाम किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च, नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 मार्च, मतदान नौ अप्रैल और मतगणना का 12 अप्रैल को होगी। 16 अप्रैल से पूर्व चुनाव पूर्ण कर लिया जाएगा। आयोग के निर्देशों के अनुपालन में नामांकन कक्ष में उम्मीदवार के साथ केवल दो व्यक्तियों को ही आने अनुमति दी होगी। नामांकन कक्ष के 100 मीटर की दूरी पर प्रत्याशियों के समर्थकों एवं उनके वाहनों के जाने पर प्रतिबंध है। नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। मतदानकार्मिक व प्रशिक्षण की व्यवस्था की जिम्मेदारी सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला को सौंपी गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment