.

.

.

.
.

आजमगढ़: अधिवक्ता कक्ष में स्टांप विक्रेता ने फांसी लगाकर दी जान


कमिश्नरी के पास सेंट्रल बार एसोसिएशन के भवन में लटका मिला शव

सुसाइड नोट में लिखा पेट की बीमारी से तंग आकर उठाया कदमआ

आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के कमिश्नरी के पास सेंट्रल बार एसोसिएशन के भवन में सोमवार की सुबह एक अधिवक्ता के कक्ष में स्टांप विक्रेता का लटकता शव मिलने। से सनसनी फैल गई। स्टांप विक्रेता के पास से सुसाईट नोट मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जहानागंज थाना क्षेत्र मित्तूपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सतीश चंद राय पुत्र कैलाश राय सिधारी क्रासिंग के पास परिवार के साथ रहते थे। कमिश्नरी में स्टांप विक्रेता थे। सेंटल बार एसोसिएशन भवन में एक अधिवक्ता के कक्ष में अपना सामान रखते थे। कमरे की एक चाभी अधिवक्ता के पास दूसरी चाभी सतीश के पास रहती थी। सतीश सोमवार की सुबह अपने आवास से टहलने के लिए निकले। इसके बाद वे सेंटल बार एसोसिएशन के भवन में चले गए। काफी समय बाद सफाई कर्मी पंहुच के सफाई कर रहे थे। इस दौरान एक अधिवक्ता का कमरा खुला था। सफाई कर्मी ने देखा पंखा से शव लटक रहा था। जानकरी होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। तलाशी के दौरान सतीश के पास से सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है कि ‘पेट की बीमारी से तंग आ कर आत्महत्या कर रहे है। वकील भाई हमारे परिवार की रक्षा करे'। सतीश को दो पुत्र है, घटना की सूचना मिलने पर पत्नी सीमा राय सहित परिवार के लोग रो रो कर बेहाल है। सिधारी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment