सरायमीर क्षेत्र के सिकरौर बाजार में क्षेत्र भ्रमण के दौरान हुई घटना,पुलिस जांच में जुटी
स्कार्पियो सवार लाल टोपी वालों ने किया पथराव- हुजैफा आमिर रशादी
आजमगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर बाजार में क्षेत्र भ्रमण कर रहे यूडीए प्रत्याशी हुजैफा आमिर पर कतिपय लोगों ने हमला कर दिया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। तहरीर में हुजैफा आमिर ने कहा है कि वह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि तभी सिकरौर बाजार के करीब साथ चल रही गाड़ियों के बीच एक स्कार्पियो जबरदस्ती घुसने लगी। ड्राइवर द्वारा मना करने पर लाल टोपी लगाए स्कार्पियो सवार अपशब्द का प्रयोग करने लगे। किसी तरह जब हमारी गाड़ियां पास लेकर आगे बढ़ गईं तो पीछा करते हुए धमकी देते रहे। सिकरौर बाजार में गाड़िया जब धीमी हुईं तो स्कार्पियो सवार एक व्यक्ति नीचे उतरकर हाथ में पत्थर उठाकर हमला कर दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मीडिया से बात करते हुए हुजैफा आमिर ने कहा कि हम और हमारे लोगों ने संयम बरतते हुए कोई प्रतिक्रिया नही दी बल्कि हमारे लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और फौरन वहां से हट गए और थाने को इसकी सूचना दी। इस सम्बन्ध में मुकदमा भी दर्ज करने को तहरीर दी गई है और घटना का वीडियो भी है। आगे कहा कि जो लोग दीदारगंज को अपनी जागीर समझ बैठे हैं, आज उनका किला हिल गया है और उनकी विरासत ढ़हने लगी है इसलिए हताशा में हिंसा पर उतारू हैं। हम लोग पढ़े लिखे सभ्य लोग हैं जो कानून और शान्ति व्यवस्था में विशवास रखते हैं इसीलिए हमने कोई प्रतिक्रिया नही दी। प्रशासन अब इस साजिश को बेनकाब करे और इनके असली चेहरे सामने लाए।
Blogger Comment
Facebook Comment