.

.

.

.
.

आज़मगढ़: विधायक गुड्डू जमाली ने खुद की हत्या के प्रयास का लगाया आरोप



विधायक शाह आलम ने शहर कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस मामले की जांच में जुटी

सपा से जुड़े लोगों ने आधी रात के बाद किया मुझ पर और समर्थकों पर हमला- विधायक

आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर विधानसभा से विधायक एवं एआईएमआईएम प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली ने रविवार सुबह प्रेस वार्ता कर उनके काफिले को रुकवा कर कुछ लोगो द्वारा मारपीट करने और गालियां देने का आरोप लगाया। विधायक ने बताया कि शनिवार की देर रात वह अपने घर की तरफ जा रहे थे कि शहर के कोट मोहल्ला चौराहे के पास एक व्यक्ति ने फोन कर उनके वाहन को रुकवाया और फिर कुछ लोगों ने उनके समर्थकों पर हमला बोल दिया गाली गुप्ता दिया साथ ही मारपीट किया। विधायक ने कहा की पूरे घटनाक्रम की जानकारी और वीडियो तहरीर के साथ शहर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक को भी विधायक ने जानकारी दी तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। रविवार को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने मीडिया कर्मियों को बताया कि वह घर लौट रहे थे और उनके साथ समर्थकों की 03 गाड़ियां और थीं। वह कोट चौराहे से थोड़ा आगे पंहुचे तभी उनके मोबाइल पर शहर निवासी एक जान पहचान के युवक ने फोन करके अति आवश्यक बात करने को वाहन रोकने को कहा। गाड़ी रुकते ही वहां कुछ समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग आए और उनके वाहन से उतरने पर बातचीत शुरू की और मुबारकपुर में प्रचार से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रकरण से अनभिज्ञता जताई तो बहस करने लगे। इतने में वहां पहले से खड़े और भी सपा समर्थक आ गए और उनके समर्थकों को मारने पीटने लगे। उन्होंने कहा की हमलावरों में से कुछ लोगों ने शराब भी पी रखी थी और वह असलहे भी रखे थे। किसी तरह उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित वहां से निकाल कर घर छोड़ा । विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने बताया कि मैं तो घर आ गया लेकिन मेरे समर्थकों को उन लोगों ने मारा-पीटा, कपड़े तक फाड़े और धमकी भी दी। विधायक गुड्डू जमाली का आरोप है की हमलावर समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग थे। यह लोग अपनी हार देख कर बौखला गए हैं और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हमने अपनी पार्टी के मुखिया को भी घटना से अवगत करा दिया है।  विधायक ने कहा कि मेरी जान को खतरा है और यह हमला मेरी हत्या का प्रयास था। उन्होंने कहा की हमला करने वाले शीशा ढाबा के पास से ही उनका पीछा कर रहे थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात कर 07 नामजद और कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को तहरीर शहर कोतवाली में दी गई है । वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment