.

.

.

.
.

आज़मगढ़: श्री श्याम निशान यात्रा में भक्तों ने जम कर उड़ाया अबीर-गुलाल



शहर की सड़कों पर दिखा होली जैसा माहौल, श्याम प्रभु के जयकारे से वातावरण गूंजता रहा


आजमगढ़ : शहर की सड़कों पर रविवार को लगा होली है। भजनों की धुन पर झूमते भक्त अबीर-गुलाल उड़ाते हुए आगे बढ़ रहे थे। खाटू वाले श्याम प्रभु के जयकारे से वातावरण गूंज रहा था। मौका था श्री श्याम निशान यात्रा का। मारवाड़ी धर्मशाला में निशान पूजा के बाद वाहन पर श्याम प्रभु की झांकी सजाई गई। सारी तैयारी के बाद हाथी-घोड़ा और बैंडबाजे के साथ यात्रा शुरू हुई तो हर हाथ में अबीर था। पुरुषों के साथ महिलाएं भी आस्था की दरिया में डुबकी लगाने में पीछे नहीं दिखीं। यात्रा में सबसे आगे घोड़े, हाथी और बैंडबाजा तथा उसके पीछे भगवान की झांकी जिस रास्ते से गुजर रही थी लोग दर्शन के लिए उमड़ रहे थे। झांकी दर्शन करने वालों को अबीर से सराबोर किया जा रहा था, लेकिन उसे हर कोई प्रसाद समझ सहर्ष स्वीकार कर रहा था। लोगों के चेहरे और शरीर को देखकर ऐसा लग रहा था मानो आज ही होली है। यात्रा पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, चौक, मातवरगंज होते हुए बिन्नानी गार्डेन पहुंची। यहां एक बार फिर जयकारे के साथ जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए गए और निशान को गार्डेन में बने शिव मंदिर में रखने के बाद श्रद्धालु घरों को लौट गए। आयोजक श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल के उपाध्यक्ष सौरभ डालमिया ने बताया कि 12 मार्च को निशान लेकर सड़क मार्ग से भक्त रिगस पहुंचेंगे और वहां कुछ देर विश्राम के बाद 18 किमी पैदल चलकर खाटू धाम पहुंचकर निशान अर्पित करेंगे। निशान यात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, चौक, मातबरगंज, बड़ादेव होते हुए बिन्नानी गार्डन पर बाबा की आरती व प्रसाद वितरण के बाद समाप्त हुई। भक्तों द्वारा जगह-जगह मिष्ठान, चाय–पानी आदि की स्टाल लगाकर निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ का स्वागत किया जा रहा था । मंडल के उपाध्यक्ष परितोष रुंगटा बंटी ने बताया कि बिन्नानी गार्डन स्थित मंदिर में भक्तों ने अपने–अपने निशान रख दिए हैं, अब यहां से अपनी–अपनी तिथि के अनुसार लोग ट्रेन, बस व अपने–अपने साधन से राजस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे, राजस्थान पहुंचने के बाद भक्तों रिंगस से पैदल निशान लेकर खाटू धाम पहुंच कर वहां बाबा के चरणों में अपने निशान अर्पित कर हाजिरी लगाएंगे। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से शोभित अडूकिया, सौरभ डालमिया, अभिषेक खंडेलिया, अंशु गोयल, मानस, मोनू अग्रवाल, अंशु गोयल, संजय डालमिया, भोला जालान, रिंकू अग्रवाल, संतोष शुक्ला, प्रदीप बैरसिया, नीरज गोयंका, मनोज खेतान, देवल बैरसिया, शंभू जालान, अमित गोयल, सविता खंडेलिया, अंजू अडूकिया, बबीता जसरासरिया, पूनम अग्रवाल सहित सैकड़ों महिलाएं व बच्चे शोभायात्रा में शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment