.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मतदान के दिन इन मार्गों पर वाहन रहेंगे प्रतिबंधित...


स्ट्रांग रूम एफसीआइ चकवल व बेलइसा में ईवीएम पंहुचाई जाएगी

आजमगढ़: विधान सभा चुनाव के दिन मार्गों पर वाहन का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। वाराणसी-जौनपुर, आजमगढ़-वाराणसी, आजमगढ़-फैजाबाद, आजमगढ़-गोरखपुर, आजमगढ़-मऊ, आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग से होते हुए स्ट्रांग रूम एफसीआइ चकवल व एफसीआई बेलइसा में ईवीएम पंहुचाई जाएंगी। इसके चलते रूट डायर्वजन रहेगा। जो इस तरह तय है...वाराणसी की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन को खरिहानी चौराहा से चिरैयाकोट रोड व देवगांव रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। चक्रपानपुर चौराहा से डीहा तिराहा की तरफ सभी प्रकार के हल्के व भारी वाहन पर एकल दिशा मार्ग प्रणाली लागू किया जाएगा। डीहा तिराहा से एफसीआइ गोदाम चकवल से सेवटा मोड़ तक सभी हल्के व भारी वाहन का एकल दिशा मार्ग प्रणाली लागू किया जाएगा। एफसीआइ गोदाम चकवल पर मतपेटिका उतारने के बाद वाहन डीहा पकड़ी तिराहा होते हुए चक्रपानपुर से अकबेलपुर तिराहा से जहानागंज ब्लाक होते हुए जाएंगे। वाराणसी की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन को गंभीरपुर थाना के पास रोड पर एक साइड में रोक दिया जाएगा।जौनपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन को गंभीरपुर पुलिस चौकी के पास रोक दिया जाएगा। शाहगंज, फूलपुर रोड से आने वाले भारी वाहन को फरिहा चौराहा से निजामाबाद, तहबरपुर, भंवरनाथ चौराहा, हाफिजपुर चौराहा से निकलेगी। अतरौलिया, कप्तानगंज की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन को भंवरनाथ चौराहा से हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा से सठियाव, जहानागंज से रवाना होंगे। गोरखपुर रोड से आने वाले भारी वाहन जीयनपुर से मुबारकपुर, सठियांव चौराहा से जहानागंज होकर जाएंगे। मऊ रोड से आने वाले वाहन सठियांव से जहानागंज होकर जाएंगे। वहीं गाजीपुर रोड से आने वाले वाहन जहानागंज से सठियांव-बैठौली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा होकर निकलेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment