.

.

.

.
.

आज़मगढ़: स्टेटिक टीम से बदसलूकी करने वाले आधा दर्जन गिरफ्तार


वाहन चेकिंग करने पर वर्दी उतरवाने तक की दी थी धमकी

आजमगढ़: बरदह थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम बर्रा बैरियर पर वाहन चेकिग के समय स्टेटिक टीम से बदसलूकी करने वाले आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने वाहन चेकिंग का विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दी थी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के ²ष्टिगत बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा बैरियर पर 28 फरवरी को स्टेटिक टीम के प्रभारी संजय कुमार गुप्ता की देखरेख में सिपाही शुभम सिंह, रोहित राय, मनीष सिंह संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। अरुणाकर सिंह निवासी ग्राम बर्रा, थाना बरदह व उनके साथी गाड़ियों की चेकिंग करने पर आक्रोशित हो गए। चेकिंग न करने के लिए दबाव बनाने लगे। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वर्दी उतरवा देने व सरकारी गाड़ी जलाने तक की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित रवि सिंह निवासी नरवे थाना बरदह, अमित बिंद निवासी सिसवारा, श्रवण कुमार निवासी अमनावे थाना दीदारगंज, विमल कुमार निवासी भदैला थाना खेतासराय, जौनपुर, चंदन सिंह निवासी लसड़ाखुर्द थाना बरदह व अतुल मिश्रा निवासी सिसवारा थाना दीदारगंज को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment