.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुबारकपुर में मुस्लिम वोटों के लिए त्रिकोणीय होगा संघर्ष...


शाह आलम 'गुड्डू जमाली' के जम कर ताल ठोंकने से रोमांचक हुआ मुकाबला

लोकप्रिय सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी उनके प्रचार को डाला डेरा

आजमगढ़: जिले की मुबारकपुर विधानसभा में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है। इस बार मुस्लिम मतदाताओं में बिखराव के कारण सपा की राह कठिन नजर आ रही है। क्योंकि मुस्लिम मतदाताओं में गहरी पैठ रखने वाले वर्तमान विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली भी एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की अपने दोनों कार्यकाल में लगातार गरीबों के दुख में मदद करने की प्रवृत्ति के साथ ही मुस्लिम मतदाताओं के साथ अन्य जातियों में भी अच्छी पैठ होना मजबूती है। जिसे देखते हुए मुस्लिम वोटों में बिखराव की संभावना बढ़ गई है। जनपद की मुबारकपुर विधानसभा सीट पर इस बार वर्तमान विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। दो बार बसपा के टिकट पर मैदान मारने वाले शाह आलम इस बार एआईएमआईएम के टिकट पर मैदान में ताल ठोक रहे हैं। उनके प्रचार के लिए मुस्लिम युवाओं में खासे लोकप्रिय सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी 02 से 04 मार्च यही डेरा डाले रहेंगे। यहां सपा के टिकट पर अखिलेश यादव एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। जिन्हें यादव और मुस्लिम वोटों का भरोसा है। वहीं बसपा ने इस बार कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए अब्दुस्सलाम को प्रत्याशी बनाया है। दलित वोटों के साथ ही अब्दुस्सलाम को मुस्लिम वोटों का आसरा है। वैसे इस सीट पर सपा और बसपा के उदय के बाद ज्यादातर बसपा ही इस सीट पर काबिज रही है। सपा को मात्र एक बार सपा-बसपा गठबंधन से ही जीत मिली है। जबकि भाजपा को अभी तक इस सीट पर अपना खाता खोलना बाकी है। पिछले चुनावों में जहां मुस्लिम मतदाता इस सीट पर बसपा और सपा के बीच बंटा था। लेकिन उसका रुझान बसपा के शाह आलम गुड्डू जमाली की तरफ ज्यादा रहा था। लेकिन इस बार मुस्लिम मतदाता तीन खेमों में बंटा नजर आ रहा है। इसलिए यहां पर त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना जताई जा रही है। भाजपा ने यहां साफ सुथरी छवि वाले अरविंद जायसवाल को टिकट दिया है लेकिन यह उनका राजनीतिक कार्यक्षेत्र नही रहा है। उन्हें यहां परंपरागत वोटर और सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का आसरा है।क्षेत्र का जातिगत वोटों का समीकरण(अनुमानित)

कुल मतदाता 03 लाख 53 हजार 467 

मुस्लिम - 110000, अनुसूचित - 78000, यादव-61000, राजभर-17000, चौहान - 14000, क्षत्रिय - 8000, ब्राह्मण-5500, मौर्या-7500, शेष अन्य जातियां

2017 के चुनाव परिणाम

शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली -बसपा-70705

अखिलेश यादव - सपा - 70017


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment