.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सड़क पर उतरे डीएम, अधिकारियों के छूटे पसीने



मुहल्लों में बेहतर साफ-सफाई, नालों पर टूटी हुई पटिया को तत्काल हटाने का निर्देश दिया

आजमगढ़: चुनाव से खाली होने के बाद डीएम अमृत त्रिपाठी लगातार पिछले तीन दिनों से शहर में सुबह ही निकल जा रहे हैं और लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं पूछ रहे है। डीएम की इस कार्यशैली से मातहतों की हालत खराब हो गई है। होली पर्व से ठीक दो दिन पहले बुधवार की सुबह भी डीएम अमृत त्रिपाठी ने जजी के मैदान से पुलिस लाइन, कलक्ट्रेट चौराहा, अग्रसेन चौराहा, रोडवेज परिसर का पैदल ही निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों के पसीने छूट गए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने इन मुहल्लों में बेहतर साफ-सफाई, नालों पर टूटी हुई पटिया को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी अपना-अपना अतिक्रमण हटाने के लिए आगाह किया। डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि जहां-जहां पर गंदगी है। वहां पर बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था कराएं। इन मुहल्लों में जो भी नाला, नालियां जाम है। उसे तत्काल साफ कराएं। जिन नालों और नालियों पर टूटी हुई पटिया रखी गई है। उसे हटवा दें। निरीक्षण के दौरान डीएम कलक्ट्रेट के पास स्थित रिक्शा स्टैंड पहुंचे। वहां की स्थिति देखने के बाद सफाई और रिक्शा स्टैंड को पुन: नए सिरे से कलर करने का निर्देश दिया। वहीं बगल में स्थित नेकी के बाक्स को और बेहतर बनाने को कहा। साथ ही यहां पर रखे गए कपड़ों को धुलवाने और प्रेस कराकर जरूरतमंदों को बांटने का निर्देश दिया। डीएम ने दुकानदारों से कहा कि दुकान के बाहर डस्टबिन रखें। सड़क पर लगने वाली दुकानों को चिन्हित करके इन दुकानों को उचित जगह लगवाने का निर्देश दिया। शहर के मुहल्लों का निरीक्षण करते हुए डीएम रोडवेज पहुंचे। वहां रोडवेज परिसर में साफ-सफाई का हाल जाना। इस दौरान शौचालय गंदा मिलने पर नाराजगी जताते हुए इसे जल्द साफ करने को कहा। इसके अलावा रोडवेज चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि रोडवेज के पास सड़क पर आटोरिक्शा के खड़ा होने से जाम लगता है। ऐसे में सभी आटोरिक्शा को व्यवस्थित खड़ा करवाने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम वित्त/राजस्व आजाद भगत सिंह, ईओ नपा रवि कुमार, एसडीएम विशाल कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment