.

आज़मगढ़: 1974 स्थलों पर जलेगी होलिका,बीट के सिपाही करेंगे निगरानी


होलिका दहन और 13 स्थलों से निकलने वाले जुलूस को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है

आजमगढ़: जिले के 1974 स्थलों पर होलिका दहन और 13 स्थलों से निकलने वाले होली जुलूस को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। होलिका दहन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीट के सिपाहियों के साथ क्षेत्र के सम्मानित लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। होलिका दहन समिति में गांव के 10 सम्मानित लोगों को शामिल किया गया है।
जिले में सबसे अधिक होलिका जीयनपुर में 151 स्थलों पर जलाई जाती हैं। वहीं 13 स्थलों पर होली रंग जुलूस निकाला जाता है। इसमें शहर कोतवाली के 64, सिधारी 86, रानी की सराय 22, कंधरापुर 88, मुबारकपुर 87, जहानागंज 84, निजामाबाद 47, गंभीरपुर 27, देवगांव 128, मेहनाजपुर 72, बरदह 25, मेंहनगर 115, तरवां 60, जीयनपुर 151 , महराजगंज 101, बिलरियागंज 34, रौनापार 66, अतरौलिया 40, अहरौला 91, कप्तानगंज 62, फूलपुर 133, पवई 132, सरायमीर 65 और दीदारगंज के 116 गांव में होलिका दहन होता है। होली के दिन जिले के 13 स्थलों पर जुलूस निकलता है। इसमें कोतवाली व पवई क्षेत्र दो-दो, कंधरापुर, मुबारकपुर,गंभीरपुर, मेंहनगर, महराजगंज, बिलरियागंज, अहरौला, फूलपुर व सरायमीर थाना में एक-एक जगह होली का जुलूस निकाला जाता है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया की होलिका दहन शांति पूर्वक कराने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। विवादित स्थलों पर पुलिस की लगातार नजर है। जनता से बातचीत कर सौहार्दपूर्ण वातारण में त्योहार संपन्न कराया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment