.

.

.

.
.

आज़मगढ़:  “फूलों की होली“ कार्यक्रम में राधा-कृष्ण वेश में बच्चों ने मनमोहा



फूलों संग अबीर गुलाल के रंगोत्सव में डूब गया श्री बड़ा गणेश मंदिर परिसर

आजमगढ़: सामाजिक संस्था श्री बाबा विश्वनाथ सेवा समिति के निर्देशन में संचिलत “मैं हूँ ना“ के बैनर तले होली के मौके पर नगर के लालडिग्गी स्थित श्री बड़ा गणेश मंदिर परिसर में “फूलों की होली“ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे राधा-कृष्ण के वेश-भूषा में सजे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फूलों की होली कार्यक्रम को देखकर लोगों ने राधा-कृष्ण, गोपियों संग बरसाने, वृन्दावन की होली का आनन्द लिया। जिसमे उड़ रहे फूलों की होली संग अबीर गुलाल से पूरा फिजां होली के रंगोत्सव में डूब गया। उक्त कार्यक्रम में भविष्य दीप कला केंद्र, हुनर संस्थान, आजमगढ़ डांस एकेडमी, स्टार डांस एकेडमी के बच्चो द्वारा राधा-कृष्ण की लीलाओं को प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति की उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी मिश्रा ने बताया कि होली का पर्व हमारे जीवन सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इसी ऊर्जा के माध्यम से हम अपने जीवन की नकारात्मकता को खत्म कर उद्देश्यपूर्ण जीवन की सार्थकर्ता को जीने का काम करते हैं। होली हमारे जीवन में रंगों का संचार करता हैं इसी को आज बच्चों के माध्यम से बड़े बुजुर्गो ने जीने का काम किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने वाले भविष्य दीप कला केंद्र, हुनर संस्थान, आजमगढ़ डांस एकेडमी, स्टार डांस एकेडमी के बच्चों की प्रस्तुतियों की जितनी तारिफ की जाए कम है। इस मौके पर जिला प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अंबेश जी, गणेश मंदिर महंत राजेश मिश्र, डा जे.पी.मिश्र, डा प्रियम मिश्र, सूर्या मिश्रा, पूनम सिंह, अमितलता सिंह, सुधा तिवारी,पूनम, उमेश सिंह, अनामिका सिंह पालीवाल, जितेन्द्र सिंह, सुनील दत्त विश्वकर्मा, शरद गुप्ता, सौरभ, अभय, भास्कर दिव्यान्शु, चांदनी आनंद,नीलम सिंह, सारिका सिंह, डा अलका सिंह, पुष्पलता सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment