.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बना नया रिकॉर्ड! जिले की सभी 10 विधानसभा में सबसे आगे दौड़ी साइकिल





जिले में सपा का प्रदर्शन उम्मीद से भी ज्यादा रहा,सभी आंकड़े ध्वस्त हुए

देर शाम तक सभी सपा प्रत्याशियों के पास निर्णायक बढ़त हो गई थी

आज़मगढ़: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आज़मगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों की गुरुवार को जब सुबह गणना शुरू होते ही पार्टी की साइकिल ने जो रफ्तार भरी की एक णता रिकार्ड ही बन गया। जिले में सपा का प्रदर्शन उम्मीद से भी ज्यादा रहा, शाम तक सभी दसों सीटों पर सपा ने निर्णायक बढ़त बना ली थी। जनपद की मेहनगर. सगडी और दीदारगंज. सदर सीट पर संघर्ष की उम्मीद थी परंतु शुरू से ही सपा ने बढत बनाई जो बढ़ती ही गई । केवल पहले राउंड में भाजपा से संघर्ष होता दिखा। एक समय ऐसा भी आया कि सदर सीट पर मुकाबला रोमांचक हो गया , पर कुछ ही देर में बाजी पलट गई। प्रदेश मे भले ही सत्ता से सपा दूर रह गयी लेकिन सपा के गढ माने जाने वाली आजमगढ की दस विधानसभा सीट पर सपा का जलवा बरकरार रहा। जिन सीटो पर बसपा का दबदबा था वहा भी बसपा लडाई मे तीसरे नम्बर पर ही शुरू से ही दिखी ।कांग्रेस तो अपना वजूद भी जिले मे नही बचा पाई। सपाई जहा अपने मतो के गणित को सही होते देख रहे थे वही भाजपाई कहा कौन सी चूक हुई इस पर मंथन करते दिखे।मतो के प्रतिशत को देखे तो बसपा का कम हुआ।सपा इसे बरकरार रखने मे कामयाब ही नही रही बल्कि पिछले परिणाम को भी पीछे छोड दिया। देर शाम करीब 8:00 बजे तक समाजवादी पार्टी के दसों विधानसभाओं के प्रत्याशी मतगणना रेस में सबसे आगे रहे जिसमें विधानसभा सदर से दुर्गा प्रसाद यादव, मुबारकपुर विधानसभा से अखिलेश यादव, गोपालपुर विधानसभा से नफीस अहमद, सगड़ी विधानसभा से हृदय नारायण पटेल, अतरौलिया विधानसभा से डॉ संग्राम यादव, निजामाबाद विधानसभा से आलम बदी, लालगंज विधानसभा से बेचई सरोज, फूलपुर पवई विधानसभा से पूर्व सांसद रमाकांत यादव, दीदारगंज विधानसभा से करुणा कांत राजभर, मेहनगर विधानसभा से पूजा सरोज देर ने निर्णायक बढ़त बना ली थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment