.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कड़ी सुरक्षा व कैमरों की निगरानी में रखी गईं ईवीएम


एफसीआइ गोदाम में विधानसभा वार स्ट्रांग रूम में की गई सुरक्षित

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अफसरों को दिए जरूरी निर्देश

आजमगढ़: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। जिले में सातवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन स्थल से लेकर स्ट्रांग रूम और पोलिंग पार्टियों की रवानगी और मतगणना स्थल का चयन कर लिया है। जबकि प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद ईवीएम, वीवी पैट को विधानसभावार बेलइसा स्थित एफसीआइ गोदाम के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखने की कार्रवाई रविवार से शुरू हो गई है। प्रत्येक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए फोर्स के पुख्ता इंतजाम किए गए है। स्ट्रांग रूम में 5153 बीयू, 5153 सीयू और 5584 वीवी पैट को विधानसभावार सुरक्षित किया गया है। उप जिलाधिकारी निर्वाचन अनिल कुमार मिश्र ने बेलइसा स्थित एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम व वीवी पैट को निर्धारित स्ट्रांग में व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कहा कि प्रकाश की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में बीयू, सीयू व वीवी पैट का इस तरह रखा जाए कि वितरण के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। ईवीएम प्रभारी डीडीसी मधुसूदन दूबे, सहायक ईवीएम प्रभारी एसओसी सुरेश जायसवाल, एसडीएम लालगंज सुरेंद्र त्रिपाठी, एसडीएम मेंहनगर प्रेमचंद्र मौर्य थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment