डीएसओ सुनील कुमार पुष्कर ने दी जानकारी, फरवरी में 22 से 28 के मध्य होगा नि:शुल्क वितरण
आजमगढ़: डीएसओ सुनील कुमार पुष्कर ने बताया कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में माह फरवरी के द्वितीय वितरण चक्र में 22 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरित होने वाले प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) एवं अंत्योदय योजना के कार्डधारकों को तिमाही जनवरी, फरवरी व मार्च के लिए एक किलो प्रति माह प्रति कार्ड की दर से अनुमन्य कुल तीन किलो चीनी प्रति कार्डधारक को एक साथ फरवरी में 22 से 28 के मध्य नि:शुल्क वितरण कराया जाएगा। जिन कार्डधारकों के अंगूठा ई-पास मशीन पर आधार प्रमाणीकरण में असफल हो जाएंगे, उन्हें मोबाइल ओटीपी आधारित प्राक्सी के माध्यम से 28 फरवरी को वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहाकि राशनकार्डधारक इस माह के द्वितीय चक्र में 28 के मध्य निर्धारित खाद्यान्न उचित दर विक्रेता से प्राप्त करें।
Blogger Comment
Facebook Comment