.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अबूझ हाल में गला कटने से आटो चालक की मौत,मचा कोहराम


हत्या व आत्महत्या के बीच उलझा मामला,रानी की सराय क्षेत्र की घटना

आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकीदी बबुरी वन के समीप मंगलवार की रात साढ़े दस बजे संदिग्ध परिस्थिति में गला कटने से आटो चालक की मौत हो गई। मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गया है। परिवार के लोगों ने भी किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या मानते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बिषहम निवासी ओबेदुल्ला (25) पुत्र फैजान आटो रिक्शा चलाते थे और रोज रात में घर पहुंच जाते थे। मंगलवार को दिन में आटो लेकर निकले तो रात नौ बजे तक घर नहीं पहुंचे। परिवार के लोगों ने लोकेशन जानने के लिए मोबाइल पर काल किया तो मोबाइल बंद था। उसके बाद परिवार के लोग रानी की सराय, लहबरिया क्षेत्र में खोजकर वापस चले गए। स्वजन का कहना है कि रात साढ़े दस बजे मोबाइल पर दोबारा काल की गई तो उसने कराहते हुए खुद को चकीदी बबुरी वन के पास बताया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो ओबेदुल्ला आटो के पास कराह रहे थे और उनके हाथ और गला कटा हुआ था। गंभीर हालत में कोटिला स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक के भाई आदिल की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने बताया कि स्वजन ने भी तहरीर में आत्महत्या की आशंका जताई है। बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी। वैसे अभी जांच की जा रही है। वैसे पूरा घटनाक्रम संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि जिस जगह आटो चालक पड़ा था वहां से एक किमी दूर आवंक मार्ग पर उसकी जैकेट मिली है।आवंक में ही मृतक के रिश्तेदार का घर है, जहां उसका आना-जाना रहता था। रात में वह कैसे बबुरी वन पहुंचा, मोबाइल उतने समय तक क्यों बंद थी। इन सवालों को सुलझाने में पुलिस जुटी है। मृतक दो भाई व दो बहनों में बड़ा था और उसका विवाह नहीं हुआ था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment