महराजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम हुई वारदात
आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शुक्रवार की देर शाम बड़ी घटना को अंजाम दिया। बिलरियागंज मार्ग पर खानपुर भगतपट्टी मोड़ के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की कनपटी पर तमंचा सटाकर 1,45,600 रुपये लूट लिए और बिलरियागंज की ओर फरार हो गए। इस मामले में देर रात मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र के इसारू गांव निवासी गजेंद्र यादव पुत्र जंगबहादुर यादव बिलरियागंज कस्बा स्थित एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं।वह शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र के देवारा कदीम, हमीरपुर, खेमानंदपुर, मझौवा, दसराजपट्टी में ग्राहकों से वसूली करके बिलरियागंज जा रहे थे।इस बीच उनका पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रग्घूपुर छावनी के पास खानपुर भगत पट्टी मोड़ पर रोक लिया और वह जब तक कुछ समझ पाते तब तक उनकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया।कनपटी पर तमंचा सटाने के बाद वह घबराहट में बाइक समेत गिर गए तो बदमाश रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना महराजगंज थाने को दी, तो महराजगंज, बिलरियागंज, रौनापार की पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी सगड़ी भी मौके पर पहुंच गए। देर रात छानबीन के बाद पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।इस संबंध में थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही इसका राजफाश कर लिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment