.

.

.

.
.

आज़मगढ़: किले में तब्दील हुआ पूरा कलेक्ट्रेट क्षेत्र,बंद किए गए रास्ते



एमएलसी चुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले डीएम ने जांचा सुरक्षा बंदोबस्त

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा पर्चा दाखिल, मुख्य द्वार से केवल प्रत्याशी को ही आने की अनुमति

आजमगढ़: आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 (विधान परिषद) के तीन मार्च को होने वाले चुनाव के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। चार से 11 फरवरी तक सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में नामांकन प्रक्रिया संपन्न होगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कर लिए गए हैं। डीएम अमृत त्रिपाठी ने शुक्रवार को प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ नामांकन स्थल और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। कहाकि कोविड गाइडलाइन एवं निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
डीएम ने कलेक्ट्रेट के आसपास बनाए बैरिकेडिंग परिधि के अंदर सभी दुकानों को चार से 11 फरवरी तक 11 बजे से चार बजे तक बंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग परिधि के अंदर दवा की दुकान व हास्पिटल खुले रहेंगे। कहा कि रोड के दोनों तरफ लंबी बैरिकेडिंग कराना है। मुख्य द्वार से केवल प्रत्याशी को आने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बैरिकेडिंग का मेन प्वाइण्ट 10 फीसद ऊंचा एवं जाली लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। बैरिकेडिंग को और मजबूत करने और कलेक्ट्रेट के पिछले गेट को बंद करने के भी निर्देश दिए। बी-6 प्वाइंट से केवल दो पहिया वाहन व बी-8 प्वाइंट से केवल पैदल जाने की अनुमति होगी
डीएम ने बताया कि कोषागार के सामने बने बी-6 प्वाइंट से केवल दो पहिया वाहन की अनुमति होगी एवं चार पहिया वाहन के लिए जिनका पास जारी किया गया होगा, उनको आने की अनुमति होगी। हर प्वाइंट पर पुलिस प्रशासन की तरफ से चेकिग की जाएगी। हर प्वाइंट पर एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। बी-8 प्वाइंट पर किसी भी वाहन की इंट्री नहीं की जाएगी, वहां पर केवल पैदल जाने की अनुमति होगी। एडीएम प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी बैरिकेडिंग प्वाइंट और चौराहों के चारो तरफ सीसी टीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें।कलेक्ट्रेट भवन के पश्चिम तरफ ग्राउंड फ्लोर पर चहारदीवारों के किनारे स्थाई जाली लगाने के लिए एडीएम प्रशासन को निर्देश दिए। इस दौरान
डीएम ने दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के गेट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिवक्ताओं के वाहनों की पार्किंग के बारे में जानकारी ली। कहाकि जिस गेट से कर्मचारियों की इंट्री होगी, उसी गेट से अधिवक्ताओं की भी इंट्री होगी। केवल मजिस्ट्रेट, आरओ, नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी से अधिकृत किए गए वाहन को ही बैरिकेडिग के अंदर आने की अनुमति होगी। लेकिन इन सभी वाहनों के लिए पास जारी किया जाएगा। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र सहित संबंधित प्रशासन व पुलिस के अफसर थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment