रौनापार क्षेत्र के सहबदिया सुल्तानपुर गांव में हुई घटना,पंचायत के बाद भी विवाद जारी रहा
मित्र के बहूभोज से लौट रहे थे तीनो, विपक्षियों को गई थी जानकारी
आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के सहबदिया सुल्तानपुर गांव में बुधवार की रात भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसमें निमंत्रण से लौट रहे तीन युवक घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई थी। अस्पताल में भर्ती घायल सूरज (18) पुत्र तूफानी, राजकुमार (21) पुत्र विनोद, उमेश (25) पुत्र श्याम राज ने बताया कि विपक्षियों से काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा है। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। समस्या जस की तस है और यहां पर आए दिन मारपीट की स्थिति बनी रहती है।बुधवार की रात तीनों लोग गांव में अपने मित्र के बहूभोज में गए हुए थे। इसकी जानकारी किसी तरह से विपक्षियों को हो गई और वहां से लौटते समय उन्होंने घर से कुछ दूर पहले ही अपने साथियों के साथ लाठी- डंडे से हमला बोल दिया। बताया कि जब हम लोगों ने शोर मचाया तो गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ देख विपक्षी फरार हो गए। उसके बाद परिवार के लोगों ने आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर एके शाह ने उमेश और राजकुमार की हालत गंभीर बताई है। इस मामले में फिलहाल मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है। वारदात के बाद जानकारी होने पर परिजन सभी को लेकर आनन फानन अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ितों के अनुसार उनको अंदाजा नहीं था कि विपक्षी इस तरह आक्रामक होकर रास्ता रोककर तैयारियों के साथ हमला कर देंगे। इसलिए उनको बचाव का मौका भी नहीं मिल सका। वारदात के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया और वारदात के बाद चिकित्सकों ने एक की हालत को काफी गंभीर बताया है। चिकित्सकों के अनुसार सभी को हेड इंजरी हुई है। वहीं वारदात के बारे में पुलिस को अवगत करा दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment