.

.

.

.
.

आज़मगढ़: थम रही रफ्तार, 3391 लोगों की जांच में 43 नए संक्रमित मिले


एक्टिव केस की संख्या घट कर 576 हुई, लेकिन 01 मौत भी हो गई

आज़मगढ़ : लगातार दूसरे दिन भी जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी नजर आई। बुधवार को 43 नए संक्रमित मिले। वहीं एक संक्रमित महिला की मंगलवर की देर रात एक मौत भी हो गई। तीसरी लहर में अब मौत की संख्या बढ़ कर सात हो गई है। तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में भी अब कमी आई है। सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि बुधवार को कुल 3391 लोगों की जांच की गई। जिसमें 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अब जिले में कुल पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या बढ़ कर 19348 हो गई है। जिसमें 18539 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। वहीं 236 लोगों की अब तक मौत हुई है। सीएमओ ने बताया कि संक्रमित तेजी से ठीक हो रहे है। जिसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हो रही है। बुधवार की शाम जिले में एक्टिव केस 576 हो गई है। जहानागंज संवाददाता के अनुसार राजकीय मेडिकल कालेज में मंगलवार की देर रात मेंहनगर की रहने वाली एक 80 वर्षीया वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। नोडल अधिकारी डॉ. दीपक पांडेय व डॉ. नियाज हसन ने बताया कि मेंहनगर की रहने वाले 80 वर्षीया महिला 22 जनवरी की शाम चार बजे भर्ती करायी गई थी। जिसकी मंगलवार की रात 10 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर में मेडिकल कालेज में यह सातवीं मौत थी।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment