.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बढ़ा ग्राफ,78 नए कोरोना संक्रमित मिले,एक और महिला की मौत


बढ़ी मात्रा में संक्रमित ठीक भी हुए, एक्टिव केसों की संख्या घट कर 445 हुई

राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना से अब तक आठ मौत हो चुकी

आज़मगढ़: जिले में दो दिनों तक पॉजिटिव मरीजों के मिलने की रफ्तार कुछ धीमी हुई थी। इसके बाद बृहस्पतिवार को एक बार फिर नए पॉजिटिव मिलने के क्रम में तेजी देखने को मिली है। बृहस्पतिवार को जहां एक पॉजिटिव की मौत हो गई तो कुल 78 नए संक्रमित मिले है। ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार भी तेज है। जिसके चलते एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने जिले में रफ्तार पकड़ लिया है। बृहस्पतिवार केे कुल 1616 संदिग्धों की जांच की गई। जिसमें 78 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ा है तो उसी रफ्तार से पॉजिटिव मरीज ठीक भी हुए है। जिसके चलते बृहस्पतिवार को एक्टिव केस में कमी देखने को मिली है। बृहस्पतिवार केे एक्टिव केसों की संख्या घट कर 445 हो गई है। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अब तक जिले में कुल 17426 संक्रमित मिले है। जिसमें 18747 पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैै। जहानागंज संवाददाता के अनुसार बृहस्पतिवार की भोर में भी एक कोरोना संक्रमित की राजकीय मेडिकल कालेज में मौत हो गई। नोडल अधिकारी डॉ. नियाज ने बताया कि रानी की सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीया वृद्धा को 24 जनवरी को दिन में ढाई बजे गंभीरावस्था में होल्डिंग एरिया में भर्ती कराया गया। जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू करा दिया गया। बृहस्पतिवार की भोर में महिला ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना से अब तक आठ मौत हो चुकी है। जिसमें सात महिलाएं व एक पुरूष शामिल है। इसके अलावा एक मौत जहानागंज कस्बा में होम आइसोलेशन में हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment