टीकाकरण एवं मास्क के उपयोग से महामारी को मात दे सकतें है- गौरव अग्रवाल
आजमगढ: कोरोना महामारी से समाज को मुक्त करने, लोगों को बचाव व जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को नगर के करतलापुर में स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में पिछले कई दिनों से छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों में कोरोना किट का वितरण किया जा रहा था। इसी कड़ी में शनिवार को जनपद के मीडिया कर्मियों को भी कोरोना किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल एवं निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया । साथ ही मीडिया कर्मियों को कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क, सेनेटाइजर व वैक्सीनेशन की जरूरत है। सभी लेगों को आवश्यक रूप से अगर वैक्सीनेशन करा लें और घर से बाहर निकलते ही मास्क का उपयोग करें तो इस माहामारी को मात दी जा सकती है। इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षकों, एवं स्टाफ को कोरोना किट का वितरण किया गया। इस अवार पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विधान तिवारी, उप प्रधानाचार्या मधु पाठक सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
Blogger Comment
Facebook Comment