एमएलसी डा० विजय प्रताप ने किया उद्घाटन,कहा 5वीं बार सीएम बनेंगी बहन जी
इस बार सदर विधायक का मुकाबला बाहरी से नही है,मैं शहर का ही रहने वाला हूँ- सुशील कुमार सिंह
आजमगढ़ : जिले में सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होना है। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। प्रचार अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देने के लिए चुनाव कार्यालय की महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है और इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज पार्टी के सदर विधानसभा सीट से प्रभारी व प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के चुनाव कार्यालय का शनिवार को शहर के बेलईसा क्षेत्र में भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉक्टर विजय प्रताप ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विजय प्रताप ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी ने सुशील कुमार सिंह को आजमगढ़ सदर सीट से प्रभारी प्रत्याशी बनाया है। कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि जिस तरह से बहन जी ने सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय की नीति को अपनाते हुए चार बार मुख्यमंत्री रहते हुए कानून द्वारा कानून का राज स्थापित कर चौतरफा विकास प्रदेश का किया था उसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश की जनता बहन जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाएगी। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि 40 साल विधायक रहते हुए दुर्गा प्रसाद यादव ने विकास का कोई काम नहीं कराया है जिला अस्पताल में उनका कब्जा रहता है जिससे कि गरीबों का इलाज नहीं हो पाता अगर उन्हें मौका मिलता है तो सबसे पहले सदर अस्पताल को दुर्गा प्रसाद यादव से मुक्त कराएंगे जिससे कि गरीबों का इलाज हो सके कहा की शहर से लेकर गांव तक में सड़कों की स्थिति बड़ी खराब है। विधायक निधि का पता नहीं कि कहा चली गई। उन्होंने कहा कि दुर्गा प्रसाद यादव के जीतने का कारण हमेशा यह रहा है कि सामने वाला उनका प्रतिद्वंदी बाहरी होता था । लेकिन इस बार ऐसा नहीं है मैं आजमगढ़ शहर का रहने वाला हूं और इस बार निश्चित रूप से सदर विधानसभा में बदलाव होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment