.

आज़मगढ़: फर्नीचर दुकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी,वारदात सीसी कैमरे में कैद


जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुखपुर मसोना बाजार में हुई वारदात, तलाश में जुटी पुलिस

आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुखपुर मसोना बाजार में गुरुवार की रात शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे चोरों ने 5.51 लाख नकदी व 4. 60 लाख का अन्य सामान चुरा लिया। सुबह दुकान खोलने गए दुकान मालिक सलीम अहमद को चोरी की जानकारी हुई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाल दिनेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे और सीसी कैमरे से चोरों का सुराग लगाने में जुट गए। जीयनपुर कस्बा निवासी सलीम की अजमतगढ़ रोड पर सुखपुर मसोना बाजार के चुनुगपार पुलिया के पास सलीम फर्नीचर हाउस नाम की बड़ी फर्म है। फर्म मालिक गुरुवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर अपने मकान में चले गए। शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो शटर का ताला टूटा देख सन्न रह गए। शटर खोलकर अंदर देखा तो कैश की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से उसमें रखा कैश, सिलाई मशीन, एलईडी टीवी, कूलर, पंखा आदि सामान गायब था। चोरी की जानकारी होते ही मौके पर काफी भीड़ जुट गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार यादव भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और सीसी कैमरे से चोरों का सुराग लगाने में जुट गए। उधर चोरी की बड़ी घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी महेंद्र नाथ पांडेय ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सीसी कैमरे में पूरी वारदात रिकार्ड हो गई है और शीघ्र ही चोरी का राजफाश कर लिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment