आज़मगढ़: लगातार घटने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की रफ्तार बढ़ी है। बृहस्पतिवार को जहां मात्र 14 नए संक्रमित मिले थे तो वहीं शुक्रवार को 17 नए संक्रमित पाए गए है। सीएमओ डॉ. संजय ने बताया कि शुक्रवार को कुल 3149 संदिग्धों की जांच की गई। जिसमें 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 19578 हो गई है। जिसमें 19186 पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक्टिव केस घट कर 158 हो गया है। वहीं तीसरी लहर में करने वालों की कुल संख्या 12 हो गई है। जिसमें 11 की मेडिकल कालेज में मौत हुई है। एक जहानागंज में होम आइसोलेशन के दौरान दम तोड़ दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment