निजामाबाद हमारे परिवार की परंपरागत सीट है,विकास के दम पर कमल खिलाएंगे- मनोज यादव
निजामाबाद से 03 बार के विधायक व पूर्व मंत्री अंगद यादव के भतीजे हैं मनोज
आजमगढ़: विधानसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन निजामाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज यादव ने बीजेपी जिला अध्यक्ष लालगंज ऋषि कांत राय की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने विकास किया है और हम विकास के मुद्दे को लेकर ही चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अनर्गल आरोप लगा रही है। कहा की निजामाबाद सीट हमारे परिवार की परंपरागत सीट है और इसी पर तीन बार हम जीते हैं इस बार निजामाबाद में कमल खिलेगा। कहा कि क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य और सड़कों को बेहतर करना उनकी प्राथमिकता है। बताया कि लाहीडीह बाजार में सड़क खस्ताहाल है जिसे सबसे पहले वह दुरुस्त कराएंगे। आपको बता दें कि मनोज यादव पूर्व मंत्री व निजामाबाद विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक अंगद यादव के भतीजे हैं, अंगद यादव इन दिनों जेल में है।
Blogger Comment
Facebook Comment