.

आज़मगढ़: video: मेरा बेटा है जहां मैं हूँ वहां रहेगा,आपके साथ तो नहीं रहेगा- रमाकांत यादव




जिसके साथ हजारों लाखों लोगों की बाहों का बल हो उसी को बाहुबली कहते हैं- पूर्व सांसद

फूलपुर पवई विधानसभा से बतौर सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

आजमगढ़: जिले की फूलपुर पवई विधानसभा से बतौर सपा प्रत्याशी बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वर्तमान में इसी सीट से रमाकांत यादव के बेटे अरूणकांत यादव भाजपा से विधायक हैं। इसबार भाजपा ने फुलपुर सीट से इस बार राम सूरत राजभर को प्रत्याशी बनाया है। पूर्व सांसद रमाकांत यादव सपा से प्रत्याशी हैं जबकि बेटा भाजपा से विधायक है। पुत्र के साथ होने के सवाल पर पूर्व सांसद का कहना है कि अरूणकांत यादव बेटा मेरा है तो किसके साथ रहेगा, आपके साथ तो नहीं रहेगा। जहां हम है वहीं रहेगा , हमारे खिलाफ कैसे प्रचार करेगा। वहीं दूसरी तरफ फूलपुर पवई क्षेत्र के भाजपा के लोगों का कहना है कि अरुण कांत यादव आज भी भाजपा में है। फूलपुर पवई विधानसभा प्रभारी निशिकांत दूबे ने बताया कि अरुण कांत यादव पूरे मनोयोग से भाजपा के साथ आज भी लगे हैं और उन्होंने कोई भी सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। आज भी वह अपने वाहन पर बीजेपी का झंडा लगाकर चलते हैं। उन्होंने अरुणकांत व रमाकांत यादव की तुलना प्रहलाद व हिरण कश्यप से कर डाली। कहा कि प्रहलाद हिरण्य व कश्यप साथ ही रहते थे लेकिन दोनों की विचारधारा एकदम अलग थी।
वहीं नामांकन करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रमाकांत यादव ने बाहुबली होने की नई परिभाषा दी नामांकन करने को पहुंचे रमाकांत यादव से जब उनके बाहुबली होने पर पूछा गया तो कहा कि जिसके साथ हजारों लाखों लोगों के बाहों का बल हो उसी को लोग बाहुबली कह देते हैं। अपने ऊपर मुकदमा का हवाला देते हुए कहा कि उनके ऊपर तीन मुकदमे फिलहाल दर्ज हैं जिसमें सभी थाने के घेराव के हैं। वहीं उन्होंने दावा किया कि फूलपुर पवई में समाजवादी पार्टी में कोई फूट नहीं है जिन लोगों ने इस्तीफा दिया था वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कार्यकर्ता हो ही नहीं सकते। अखिलेश यादव का उनके ऊपर पूरा आशीर्वाद है। उन्होंने भाजपा पर जम कर हमला बोला और कहा की पूरे प्रदेश में सपा की लहर चल रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment