अतरौलिया में भाजपा गठबंधन के इंजीनियर प्रत्याशी की है दो डॉक्टरों से टक्कर
आजमगढ़: में विधानसभा दिलचस्प नजारे दिखा रही है। जनपद के पश्चिमी छोर पर स्थित अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यह सीट बहुत वीआईपी मानी जाती है। यहां पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे बलराम यादव चुनाव लड़ते रहे हैं और कई बार विधायक बन प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पद को सुशोभित करते रहे। अब उनके पुत्र डॉक्टर संग्राम यादव दो बार से विधायक हैं और इस बार तीसरी बार नामांकन समाजवादी पार्टी से किए हैं। उन को टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी निषाद पार्टी से प्रशांत सिंह चुनाव मैदान में उतरे हैं। उनका दावा है कि पिछली बार चुनाव में योगी और मोदी की आंधी थी, इस बार बवंडर है पूरी क्षेत्र की जनता योगी मय हो गई है। वही अतरौलिया में परिवारवाद पर उनका कहना था कि देश से परिवारवाद चला गया प्रदेश से भी जा रहा है अब अतरौलिया से भी चला जाएगा। वहीं विकास पर कहा कि अतरौलिया में सड़क और नाली की काफी समस्या है केवल एक परिवार के ही गांव और उनके वर्ग के लोगों में ही विकास दिखाई देता है बाकी और 200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला एरिया पिछड़ा है। जीतने पर वह पूरे क्षेत्र के विकास पर जोर देंगे। बहुजन समाज पार्टी से यहां से डॉ सरोज पांडे मैदान में हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment