पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने 96 को जिला बदर भी किया
अपराधियों की कुंडली खंगालकर शिकंजा कसने में जुटी पुलिस
"विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। इनके आय के स्त्रोत का भी पता लगाया जा रहा है। गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई करने के बाद इनकी निगरानी की जा रही है।" -अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक
आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव के चलते शरारती तत्वों और खलल डालने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शराब माफिया, चोर, लुटेरे, हथियार तस्कर व चुनाव में झगड़ा करने वालों के खिलाफ गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। 30 सितंबर से अब तक पुलिस ने चुनाव में खलल डालने वाले 545 को चिह्नित कर गुंडा एक्ट में चालान किया है। वहीं पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने 96 को जिला बदर किया है। इन्हें छह माह तक जिले से बाहर रहने का निर्देश दिया गया है। उनकी निगरानी के लिए चौकीदार और बीट सिपाही को जिम्मेदारी दी गई है। जिले के 25 थानों में सबसे अधिक गुंडा एक्ट की कार्रवाई जहानागंज पुलिस ने की है। वहीं जिला बदर में सबसे आगे सरायमीर पुलिस है। इस थाना क्षेत्र से 11 को जिला बदर किया गया है। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारी में जुटा है। पुलिस की ओर से बवालियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। पुराना रिकार्ड खंगालकर चुनाव में खलल डालने की आशंका के मद्देनजर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। थानावार गुंडा एक्ट की कार्रवाई कोतवाली 20, सिधारी 16, रानी की सराय 23, कंधरापुर सात, मुबारकपुर 33, जहानागंज 39, निजामाबाद 19, गंभीरपुर 38, देवगांव 35, बरहद 36, मेंहनगर 10, मेहनाजपुर नौ, तरवा 10, जीयनपुर 26, महराजगंज व बिलरियागंज 21-21, रौनापार 25, अतरौलिया 16, अहरौला 24, कप्तानगंज 28, तहबरपुर 10, फूलपुर 24, पवई व सरायमीर 19-19, दीदारगंज 15 के खिलाफ कार्रवाई की है। थानों से जिला बदर कोतवाली व सिधारी चार-चार, रानी की सराय दो, कंधरापुर सात, मुबारकपुर, जहानागंज, निजामाबाद, गंभीरपुर चार-चार, देवगांव एक, बरहद नौ, मेंहनगर दो, मेहनाजपुर चार, तरवा छह, जीयनपुर चार, महराजगंज पांच, बिलरियागंज तीन, रौनापार दो, अतरौलिया तीन, अहरौला, कप्तानगंज एक-एक, तहबरपुर शून्य, फूलपुर तीन, पवई चार, सरायमीर 11, दीदारगंज थाना क्षेत्र से चार लोगों को जिला बदर किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment