.

.

.

.
.

आज़मगढ़: विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने के मामले में 02 हिरासत में


शहर कोतवाली क्षेत्र के मड़यां जयरामपुर स्थित बंधे के पास  चल रहा था प्रलोभन दे मतांतरण का कार्य

आजमगढ़: शहर में धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़यां जयरामपुर स्थित बंधे पर धर्म-परिवर्तन के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विजय विश्वकर्मा व

रमेश वर्मा के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से ईसाई धर्म की पुस्तकें व साहित्य भी बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। हिन्दू जागरण मंच के विपिन सिंह ने बताया कि हम लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे, जहां एक कमरे में लगभग 50 महिलाओं व पुरूषों को इकट्‌ठा कर उनका ब्रेन वाश किया जा रहा था। उपस्थित लोगों को समझाया जा रहा था कि यदि आप लोग परमेश्वर को अपनाओगे तो आप लोगों के पास पैसा, समृद्धि आएगी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जहां से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विपिन सिंह का कहना है कि इससे पूर्व भी जिले में कई जगह धर्म परिवर्तन की खबरें मिलती रहीं हैं, जिनका खुलासा हम लोगों ने किया। यह लोग भोली-भाली जनता को बहकाकर उनका धर्म-परिवर्तन करा रहे हैं। धर्म-परिवर्तन के इस मामले को लेकर कोतवाली के इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान हो गई है। जिसमें एक विजय विश्वकर्मा सिधारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि दूसरा राजेश वर्मा कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। विजय वर्मा ने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया है और फादर भी है। इन दोनो आरोपियों के ऊपर धारा 188, 298, 504, 506 धारा तीन महामारी अधिनियम व धारा तीन पांच उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन 1921 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment