.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 40 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव केस घट कर 437 हो गए


आज़मगढ़: कोरोना की जिले में रफ्तार एक बार फिर मंद पड़ गई है। शुक्रवार को जिले में 40 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या में भी शुक्रवार को कमी देखने को मिली है। जिले में अब एक्टिव केस 437 रह गए हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ संजय ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कुल 3980 संदिग्धों की जांच की गई। जिसमें 40 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद जिले में तीसरी लहर के तहत एक्टिव केस भी घट कर 437 रह गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जिले में अब तक 19466 लोग संक्रमित हुए हैं। जिसमें 18795 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं ।वही अब तक 237 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को मात्र 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आना राहत भरी खबर है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन करें, ताकि कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से लगाम लगाया जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार और धीमी होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment