.

.

.

.
.

आज़मगढ़:पर्दाफाश! जेल में बंद साथी की जमानत के लिए की थी लूट


अतरौलिया में हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार,तमंचा, कारतूस, चाकू व नकदी बरामद

आजमगढ़ : अतरौलिया थाने की पुलिस ने तेजापुर मोड़ स्थित पेडुका बाबा स्थान के समीप हाईवे से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर दिसंबर महीने में हुई लूट की घटना का राजफाश कर दिया। पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि शातिर किस्म के तीन बदमाश मोटरसाइकिल के साथ हाईवे पर खड़े हैं और किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तीनों ने भागने की कोशिश की। हड़बड़ाहट में बाइक गिर गई, तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया, लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद फायर करने वाले ने अपना नाम सत्यम चौबे निवासी जमीन अगया, दूसरे ने सूरज निवासी खानपुर फतेह तथा तीसरे ने अपना नाम निखिल सिंह निवासी भोराजपुर खुर्द बताया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि आठ दिसंबर को ग्राम कड़सरा में समूह से रुपये इकठ्ठा करने वाले से 38 हजार रुपये लूटे थे। उससे पहले मोटरसाइकिल से तीनों ने रेकी की थी। आरोपितों ने बताया कि उनका साथी अमन सिंह निवासी कादीपुर, थाना राजे सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर झारखण्ड की जेल में बंद है। उसकी जमानत कराने के लिए पैसे की जरूरत थी इसलिए घटना को अंजाम दिया। घटना में दो अन्य भी शामिल थे। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से दो तमंचा, दो कारतूस, एक चाकू व 2500 रुपये नकद बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रमेश कुमार, उप निरीक्षक सुल्तान सिंह व रवींद्र प्रताप यादव आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment