.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शिब्ली एकेडमी को मिला  ‘‘कुँवर-मिर्ज़ा फ्रेण्डशिप अवार्ड-2022‘‘ 


मौलाना आज़ाद एजूकेशनल सोसायटी ने संस्थापक दिवस पर दारूल मुसन्नफीन (शिब्ली एकेडमी) को दिया सम्मान

आज़मगढ़: शुक्रवार को मौलाना आज़ाद एजूकेशनल सोसायटी द्वारा मौलाना आज़ाद इण्टर कालेज अन्जानशहीद, आज़मगढ़ के प्रांगण में संस्थापक मिर्ज़ा अहसानुल्लाह बेग की 104 वीं जयन्ती पर ‘‘संस्थापक दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। इस वर्ष यह कार्यक्रम आज़ादी के अमृत महोत्सव को समर्पित था। इस अवसर पर सामाजिक समरसता, जनजागरण, मानवता और मित्रता को समर्पित संस्थान के सर्वोच्च सम्मान ‘‘कुँवर मिर्ज़ा फ्रेण्डशिप अवार्ड-2022‘‘ से शिक्षा, संस्कृति, समाजसुधार एवं कौमी यकजहती के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान हेतु आज़मगढ़ की अजीमोशान संस्था दारूल मुसन्नफीन (शिब्ली एकेडमी) को सम्मानित किया गया। शिब्ली एकेडमी की ओर से जाने माने शिक्षाविद् और एकेडमी के निदेशक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 जफरूल इस्लाम एवं उनके अन्य सहयोगियों ने ये पुरस्कार ग्रहण किया। वहीं सुश्री पूजा मौर्या को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु अबरार आज़मी गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 बजरंग त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बाबू रामकुँवर सिंह फाउन्डेशन लखनऊ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सबको शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रबन्धक मिर्ज़ा आरिफ बेग ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शिक्षा की प्रभुता बताते हुए छात्र/छात्राओं को आगे बढ़ने और नवीन ज्ञान एवं तकनीकी के उपयोग पर बल दिया। डा0 उमैर सिद्यीकी, मिर्ज़ा महफूज बेग एवं अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन संस्था अध्यक्ष मिर्ज़ा कमरूल हसन बेग ने दिया। कार्यक्रम का संचालन वाइस आफ आज़मगढ़ सामुदायिक रेडियो की निदेशक सीमा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर मिर्ज़ा अराफात बेग, मिर्ज़ा अरसलान बेग, मिर्ज़ा मुराद बेग, डा0 मो0 शाहेदीन, श्रीमती प्रियंका सिंह, आर.जे. शरमीन, आर. जे. अन्तरा एवं तीनों विद्यालय के छात्र/छात्राएं, शिक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment