.

आज़मगढ़: 10 फरवरी से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया,डीएम व एसपी ने परखी तैयारियां



जानें, किस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कलेक्ट्रेट व सदर तहसील में कहां पर करेंगे नामांकन...

आजमगढ़ 09 फरवरी-- जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य ने आज संयुक्त रुप से दिनांक 10 फरवरी 2022 से प्रारम्भ हो रही विधान सभा निर्वाचन-2022 की नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का कलेक्ट्रेट भवन एवं तहसील परिसर का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन कक्ष के अन्दर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट में लगे बैरिकेटिंग का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन द्वारा जारी किए गये कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जाए एवं आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग करायी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य द्वार से केवल प्रत्याशी को आने की अनुमति दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी नामांकन कक्ष मे लगे सीसी टीवी कैमरे को चालू कराकर चेक कर लिया जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जारी किए गये पास के अनुसार ही प्रवेश कि अनुमति दी जाएगी। उन्होने कहा की पुलिस प्रशासन द्वारा हर प्वाइण्ट पर चेक किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। देर शाम जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा वार कलेक्ट्रेट व सदर तहसील परिसर में नामांकन कक्षों का विवरण भी जारी कर दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment